अमृत उद्यान

राष्ट्रपति भवन का गार्डन बना अमृत उद्यान, ये हैं इसके कुछ रोचक तथ्य

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

राष्ट्रपति भवन में हर साल लाखों पर्यटक इस गार्डन की सुंदरता को देखने आते हैं। इसे पूर्व में मुग़ल गार्डन के नाम से जाना जाता था। अब इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। आज हम आपको बताएंगे इससे जुड़े रोचक तथ्य व सम्पूर्ण जानकारी।

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मौजूद गार्डन को पहले मुग़ल गार्डन के नाम से जाना जाता था। गुलामी की इस निशानी पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। आपको बता दें कि इस गार्डन का नाम परिवर्तन “अमृत उद्यान” स्वयं राष्ट्रपति जी ने किया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब से मुग़ल गार्डन को अमृत उद्यान ( Amrit Udyan ) के नाम से जाना जायेगा।

अमृत उद्यान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • 28 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्वारा नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया।
  • उद्यान में गुलाब, ट्यूलिप समेत विभिन्न फूलो की 250 से अधिक प्रसिद्ध किस्में हैं, जो इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गुलाब उद्यान बनाती हैं।
  • यहां हरा गुलाब भी पाया जाता है।
  • इस उद्यान में कई प्रकार के पक्षी भी है और सबसे मनोरम मोर है।
  • हर वर्ष फरवरी-मार्च में उद्यानोत्सव के समय यह गार्डन आम जनता के दर्शन के लिए खोला जाता है।
  • यह बाग ज्यामिति की उच्च माप का नमूना माना जाता है।
  • यह गार्डन 15 एकड़ में फैला है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment