बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए

बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

राम भक्त हनुमान के कई नाम है जैसे पवनसुत, पवनपुत्र और बजरंग बली आदि। हनुमान जी चिरंजीवी माने गये हैं यानिकी वह पृथ्वी के अंत तक पृथ्वी पर ही रहेंगे। हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान है और वह अपने भक्तो पर हमेशा कृपा बनाएं रखते हैं। हनमान जी की कृपा पाने के लिए कई उपायों को आजमाया जाता है, जैसे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ, मंगलवार का व्रत, प्रतिदिन उनकी पूजा आराधना आदि। हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र, पाठ, श्लोक मौजूद हैं जिसके द्वारा उन्हें आसान से प्रसन्न किया जा सकता है। आज एक इस लेख में हम बजरंग बाण के बारें में जानेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि बजरंग बाण के लाभ क्या है. बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए?

क्यों प्रसिद्ध हैं बजरंग बाण

बजरंग बाण के पीछे के प्रसिद्ध कथा है कि एक बार तुलसीदास के पुरे शरीर पर फोड़े हो गये थे तो उन्होंने इस समस्या से बाहर आने के लिए बजरंग बाण का पाठ किया था जिसके बाद हनुमान जी उनकी भक्ति से प्रसन्न हो गये थे और उन्होंने एक ही दिन में तुलसीदास जी को इस समस्या से बाहर निकाल दिया था, इसी कारण माना जाता है कि बजरंग बाण का पाठ करने से सारी समस्याएँ खत्म होती है।

बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए?

बजरंग बाण का पाठ करने के लिए कोई निश्चित संख्या नहीं है आप 7, 11, 21, 51, 101, 108 इन मेसे किसी भी एक का चयन कर सकते हैं जिसे अपने उपयुक्त समय के अनुसार चुन सकते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त समय है तो आप 108 भी बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं और यदि आपके पास कम समय हैं तो आप 7 बार भी इस बजरंग बाण का जाप कर सकते हैं। आपको बजरंग बाण का पाठ करने के लिए कई नियमो का पालन करना होगा जैसे हनुमानजी को चमेली का तेल, गुड़, चना, जनेऊ, पान का बिड़ा आदि अर्पित करें और उनके फोटो के समीप घी का दीप जलाएं तथा आप एक स्वच्छ आसन का प्रयोग करें।

बजरंग बाण के लाभ

बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी उस व्यक्ति के सारे दुखो को नष्ट कर देते हैं तथा उसकी साड़ी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं जो पुरे विधिविधान से इसका पाठ करते हैं। इससे ग्रहों के दोषों का नाश होता है, जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती है, और यदि आपको किसी तरह की बुरी शक्तियों ने घेर रखा है तो उनसे भी मुक्ति मिलती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment