एक महत्वपूर्ण प्रश्न भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है? जिसका उत्तर आपको इस लेख में मिलने वाला है। साथ ही आप इस ज्वालामुखी से जुड़े हुए कुछ खास तथ्यों को भी जानेंगे।
भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है?
भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप जो भारत के अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह में स्थित है। यह वो पूर्वी द्वीप है जो करीब 3 किलोमीटर में फैला हुआ है। यहा अंतिम बार ज्वालामुखी सन 2016 में फटा था और अब तक यहा लगभग 11 बार ज्वालामुखी फट चुके है। ज्वालामुखी ज्यादातर वहां होते है जहाँ टेकटोनिक प्लाटों में तनाव होता है तथा पृथ्वी का आन्तरिक भाग बहुत ज्यादा गर्म होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!यह ज्वालामुखी हर समय सक्रिय रहता है आज भी यहा धुँआ निकल रहा है जो बाद इदुर से भी देखा जा सकता है। इसका नाम बैरन इसलिए रखा गया है क्योकि बैरन का अर्थ होता है एकांत झा कोई भी जीवित जीव या इंसान वास न करता हो और इस द्वीप पर कोई भी जानवर या इंसा न नही रहता है। इस ज्वालामुखी के फटने की घटना के बाद इस ज्वालामुखी से बहुत सारा लावा बह निकला था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –