बिहार के किस जिले में अभ्रक का भंडार है?


आज आप जानेंगे कि अभ्रक क्या होता है और साथ ही बिहार के किस जिले में अभ्रक का भंडार है इस प्रश्न का उत्तर भी आपको यहाँ मिल जाएगा।

अभ्रक

चट्टानों से प्राप्त अभ्रक एक प्रकार का खनिज है जो चट्टानों के खंडो के रूप में मिलता है तथा यह रंग हिन होता है जो पीले, हरे, काले रंग में पाया जाता है। इस पदार्थ में पोटेशियम, सोडियम और लिथियम भी मिले हुए होते हैं, यह परत के रूप में पाया जाता है। सबसे ज्यादा अभ्रक चीन में होता है कुछ समय पहले भारत सबसे ज्यादा अभ्रक उत्पादित करने वाला देश था।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

यह पारदर्शी पदार्थ है जिस पर तापमान का ज्यादा असर नही होता है। अभ्रक का उपयोग चमकीले कलर, पर्दों, खिलोने आदि बनाने में किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है, यह क्षय रोग, और पथरी में लाभकारी है।

बिहार के किस जिले में अभ्रक का भंडार है?

बिहार के गया जिले में अभ्रक का भंडार है, साथ ही अभ्रक जमुई, भागलपुर और मुंगेर जिलों में भी पाया जाता है। अभ्रक के उत्पादन में बिहार का तीसरा स्थान है यहाँ से 3,381 टन अभ्रक प्राप्त होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment