बुधवार को इंग्लिश में क्या बोलते हैं


इंग्लिश भाषा का प्रयोग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा भविष्य में और भी ज्यादा उपयोगी होने वाली है। समय के साथ इंग्लिश सिख लेना ही सही होता है वरना आगे चल कर अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। हमारी यह वेबसाइट आपको बहुत से हिंदी शब्दों के इंग्लिश मतलब बताती आई है और साथ ही आगे भी हम आपको इंग्लिश शब्दों को याद करने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। आज कल हर कोई इंग्लिश के महत्व को समझता है क्योकि इंग्लिश एक ऐसी भाषा है जो सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती है। आज हम आपको बताएँगे कि बुधवार को इंग्लिश में क्या बोलते हैं

बुधवार को इंग्लिश में क्या बोलते हैं

बुधवार को इंग्लिश में Wednesday बोलते हैं। हफ्ते में मोजूद सात दिनों मेसे यह एक दिन है जो सन्डे के बाद तीसरे नंबर पर आता है अर्थ सन्डे, मंडे, ट्यूसडे, वेडनेसडे फिर थर्सडे, फ्राइडे, सैटरडे।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Sundayसन्डेरविवार
Mondayमंडेसोमवार
Tuesdayट्यूसडेमंगलवार
Wednesdayवेडनेसडेबुधवार
Thursdayथर्सडेगुरुवार
Fridayफ्राइडेशुक्रवार
Saturdayसैटरडेशनिवार

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment