सराहनीय कार्य के लिए बधाई

सराहनीय कार्य के लिए बधाई

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर कोई पहचान वाला सफलता प्राप्त करता है तो हमारा दिल बहुत खुश होता हैं और उस शख्स को बधाई दी जाती है, उसी प्रकार अगर कोई सराहनीय कार्य भी किया जाए तो बधाई देना तो बनता हैं। अगर आपके परिवार में या किसी दोस्त ने कुछ सराहनीय कार्य किया है तो उसको बधाई जरुर दे, बधाई देने के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते हैं तथा संदेश भेज कर भी बधाई दे सकते हैं, इसीलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये हैं सराहनीय कार्य के लिए बधाई सन्देश, Congratulations Quotes for Achievements 2023, Congratulations Messages, Congratulations Messages for Success in Hindi.

सराहनीय कार्य के लिए बधाई

आया है वह अबसर जिसमे,
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूं ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहे बधाई !

खुद से कभी हारे नहीं
क्योंकि जीतने का किया था वादा,
मुश्किलें आई जरूर
लेकिन झुकाया नहीं अपना इरादा,
कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है
इस बात को सरोकार कर दिखाया।
कामयाबी पाने की ढेर सारी बधाई हो!

जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें,
फिर रोक नहीं सकती उसे जमाने भर की बंदिशें !

सराहनीय कार्य के लिए बधाई
सराहनीय कार्य के लिए बधाई
इसी तरह करते रहना मेहनत
इसी तरह सफलता का स्वाद चखना,
हकीकत होगा हर ख्वाब तुम्हारा
बस अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना।

आंखों में गुजारा कई रातों को
मेहनत का नहीं छोड़ा कभी साथ,
आज हर कोई बात कर रहा है तेरी
जिससे भी हो रही है मेरी मुलाकात।
सफलता प्राप्त करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सपना पूरा हुआ तुम्हारा,
माँ-पाप की शान बढ़ाई,
सलाम तुम्हारे जज्बे को
और दिल से देते बधाई !

मिली है सफलता आपको, हम सब मिलकर जश्न मनाएं !
इसी तरह आप बढ़ना आगे, हम आपको देते शुभकामनाएं !
सराहनीय कार्य के लिए बधाई

हमारे लिए बड़ी खुशी का दिन है आज
तुमने चखा है सफलता का स्वाद,
यूं ही मेहनत करते रहना जीवन में
सफलताओं की लग जाएगी भरमार।
Congratulations on your success! 💐👏

सराहनीय कार्य के लिए बधाई संदेश
सराहनीय कार्य के लिए बधाई
मुश्किलों के अंधेरे को चीर कर
मेहनत की रोशनी को दिखाया है,
अपनी मंजिल पाने के लिए
खुदा से दिन रात को एक कराया है,
तभी जाकर मेरी है कामयाबी,
आपको कामयाबी की बहुत-बहुत बधाइयां है।

अपने समय को नहीं किया बर्बाद,
पूरी नहीं की दोस्तों की हर फरियाद,
तभी अपना नाम कमाया है आज
यूं ही हासिल करते रहना सफलता के ताज।
सफलता प्राप्ति पर दिल से शुभकामनाएं!

सबके मुँह पर बात तुम्हारी,
रोशन हूँ गई रात तुम्हारी,
संघर्ष की राह चलते हूँ गई,
सफलता से मुलाकात तुम्हारी !

आओ सब मिलकर खुशियों के गीत गाएं
रसगुल्ला मिठाई से मुंह मीठा कराएं,
मेरे भाई की जॉब लग गई है
भैया को सफल होने की हार्दिक शुभकामनाएं।

वही इन्सान सफलता हासिल कर सकता हैं
जो कड़ी मेहनत करना और बड़े सपने देखना जानता हों,
जैसा आपने किया और सफलता पाई !

हौसला कभी कम नहीं रखा
मुश्किलों के तूफानों का किया सामना,
बहाया हुआ पसीना आया काम
आज हर तरफ से मिल रही है
सफलता की शुभकामना।

हर तरफ बात हो रही है तुम्हारी,
तुमने सफलता का डंका बजाया है,
यूं ही रोशन रहे तुम्हारी जिंदगी खुशियों से
बड़ा खुशनसीब हूँ मैं
जो तेरे जैसा ही मेहनती यार पाया है।

सारा जग यह जान गया है
तुम हो कितने काबिल,
हर कठिनाई पार करी तब
लक्ष्य किया है हासिल।

सफलता मिलने पर मेरी ओर से आपको अपार शुभकामनाएं और बधाइयां। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आपको भविष्य में भी ऐसी सफलताएं मिलती रहें।

मौका सबको मिलता है,
वक़्त सबका बदलता है,
कोई चाल चल जाता है,
कोई बर्दाश्त कर जाता है

कड़े परिश्रम के साथ पथ पर चलते रहे
अपनी मेहनत से आज मंजिल पाई है,
हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हो आप
आपको इस सफलता पर दिल से बधाई है।

आपका जीवन ढेर सारी खुशियां और उपलब्धियों से भरा रहे। इन्हीं दुआओं के साथ आपको सफलता मिलने की हार्दिक बधाई।

यह तो बस शुरुआत है,
आपको आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है कई लक्ष्य
आपको इतिहास रचना है !

मुस्कुराया है हर चेहरा,
हर और खुसी सी छाई है,
मेहनत से पाई सफलता की आपको
हमारी तरफ से दिल से बधाई है

सफलता पाने के लिए आपने इतनी मेहनत की है। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जीवन के हर क्षेत्र में ऐसे ही सफल होते रहे। आपके सफल होने की बहुत-बहुत बधाई

मंजिल अपनी पाकर तुमने
जग में धूम मचाई है,
कामयाबी मिली जो तुमको
उसकी तुमको बधाई है।

Congratulations Quotes for Achievements 2023

बधाई हो आपको की आपने खुद को साबित कर दिखाया,
पार किया है हर इंतिहान
फिर जाकर आपने जीत को पाया है

Congratulations Quotes for Achievements

यूँ ही हासिल करो तुम सफलता,
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को,
सारे जग पर तुम छा जाओ !
आपको आपके सराहनीय कार्य के लिए बधाई

खुद पर भरोसा रखो और कड़ी मेहनत करो। आपके लिए अभी और भी उपलब्धियां बाकी है। सफल होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं

किस्मत बदलने का इंतजार नहीं किया
कर्म के तूफान से खोल दिया
सफलता का दरवाजा,
अपनी मेहनत से सफलता पाई है
बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे राजा।।

हौसला था तुम्हारा ऊंची उड़ान का,
कद नहीं देखा था आसमान का,
तभी सफलता पाई है आज तुमने
हकदार बन गए हो सम्मान का।

आपके सफल होने पर मेरी तरफ से दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। गुड लक!

सिर्फ सपने देखे नहीं
मंजिल पाने के लिए की है मेहनत,
अपने कारवां को अपनी मंजिल बनाया
सफल होकर बदला है खुद का वक्त।

सफलता अपने आप चलकर नही आती
हमें उस तक पहुँचना पड़ता हैं,
जो आपने किया !
आपको जीत की बधाई हो

सारा जग यह जान गया है, आप हो कितने काबिल,
हर कठिनाई पार करी तब लक्ष्य किया है हासिल !

मैं हमेशा से जानता था कि आप जीवन में कोई ना कोई बड़ी चीज जरूर करोगे। आज वो दिन हो गया है। मेरी तरफ से तुम्हें सफल होने की बहुत-बहुत बधाई हो!

Congratulations Quotes for Achievements २०२३
सराहनीय कार्य के लिए बधाई

अभी तो शुरू ही किया है सफर
इस सफर को आगे बढ़ाते जाना है,
एक मंजिल पाई तो क्या हुआ
अभी कई सारे लक्ष्यों को पूरा करना है।

आप इस सफलता के लिए deserve करते है,
आप इस पद के हक्कदार है,
इस खूबसूरत सफलता के लिए आपको ढेर सारी बधाई।

Congratulations Messages for Achievements and Success in Hindi

आपकी इस सफलता के लिए हमे आप पर नाज है,
आपकी मेहनत का यह फल है।
आपने यह सफलता पाकर सबके दिल मे एक विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है।
सफलता पर ढेर सारी बधाई।

मुझे बहुत खुशी है कि आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को आखिरकार पुरस्कृत किया गया। आप वास्तव में इस प्रकार के लायक है। आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!

नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों में जमी होती है,
आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है !
आपके सराहनीय कार्य के लिए बधाई

खुद के कदमों पर विश्वास रखा
दूसरों को देखकर नहीं बदली अपनी चाल, ।।।
यूं ही मेहनत के कारवां स्थापित करते रहना
हर सफलता से तुम्हारा जीवन बने कमाल।

तुमने कड़ी मेहनत की और आज इसका परिणाम सबके सामने है। तुम्हें इस सफलता पर बधाई देता हूं। मेरा आशीर्वाद हमेशा तेरे साथ रहेगा।

आखिरकार आपकी मेहनत रंग लाई,
आपको सफलता पर ढेर सारी बधाई और नए जिम्मेदारी,
चुनोतीयों के लिए ढेर सारी शुभकामनाए।

मुश्किलों के तूफानों को चीर कर
तुमने अपने लक्ष्य को किया है हासिल,
सफलता प्राप्ति की मुबारक देता हूं तुम्हें
तुम्हारे लिए खुशियों से धड़क रहा है मेरा दिल।

जीवन में बड़ी सफलता तभी पाई
जब मुश्किल हालातों में भी
खुद को हिम्मत से रहना सिखाया,
मुसीबतों के अंधेरे को
मेहनत की रोशनी से दूर भगाया।

यूं ही तुम अपनी कड़ी मेहनत
और लगन से इतिहास रचता जाएं,
यह कामयाबी मिलने पर दिल से
तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ना सिर्फ खुद का बल्कि
परिवार गांव का नाम रोशन किया है,
हर किसी की जुबान पर नाम है तेरा
तुमने कामयाब होकर हर जगह
अपनी जीत का बिगुल बजाया है।

आपकी सफलता ही आपकी पहचान बन गई है,
आपके इरादों ने आपकी शान बढ़ाई है। सफलता पर ढेर सारी बधाई।

आसानी से नहीं मिलती मंजिल
खुद को संघर्षों से रगड़ना पड़ता है,
सफल होना है तो मेहनत की राह पर चलना पड़ता है।
सफलता पाने पर बहुत-बहुत मुबारक बधाई हो!

आप की मेहनत हमेशा रंग लाए,
आपको हर वो सफलता प्राप्त हो जाए जिस के लिए आप पात्र है।
सफलता के लिए आपको ढेर सारी बधाई।

आपने हमेशा बड़े सपने देखे और उन्हे पूरा करने की चाहत अपने दिल मे रखी।
हर किसी के लिए यह इतना भी आसान नहीं है। सफलता के लिए ढेर सारी बधाई।

कौन कहता है की सपने पूरे होते नहीं,
कोई आपसे मिलकर जाने की सपने कैसे पूरे किए जाते है।
सफलता पर ढेर सारी बधाई।

यह न कोई जादू है
न ही है कोई करामात या करिश्मा,
सफलता पानी है तो
बहाना पड़ता है मेहनत का पसीना।

जग में बनानी है अपनी पहचान,
पूरा करना है अपना अरमान,
हासिल करना है कोई मुकाम,
खुद ही बढ़ानी है शान तो सफलता
पाने के लिए लगा दो अपनी जान।

आपकी इस कामयाबी से हमको
आप पर नाज है,
इस बात की बधाई हो आपको
की आपके सिर पर आज वक्त का ताज है

हर परिस्थिति में आगे बढ़ता रहा
हार नहीं मानी कभी मुश्किलों से,
सफलता की बहुत-बहुत बधाई हो तुम्हें
आज दुआएं मिल रही है हर दिलों से।

कामयाब होकर आपने
हर दिल में अपनी जगह बनाई,
चारों तरफ से मिल रही है आपको
सफलता प्राप्ति की बधाई।

अपनी काबिलियत को बाहर लाना है
तो पार करना सीखो हर कठिनाई,
लक्ष्य कभी आपसे दूर ना रहेगा
मिलने लग जाएगी सफलता की बधाई।

आपने अपने समय को खुद को
आगे बढ़ाने के लिए खर्चा,
जीत की बधाई हो आपको
सारे संसार में हो रही है आपकी चर्चा।

बड़े भाग्यशाली है हम जो
हमारी बारी आपके साथ रहने को आई,
हमारी तरफ से आपको
सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई।

Congratulations Messages for Success in Hindi
Congratulations Quotes for Achievements 2023

लोग सपनों से और अपनों से भी पहचाने जाते है,
और आपने सपनों के साथ साथ अपनों का भी दिल जीत लिया है।
आपकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई।

आपने ज़िंदगी मे सफलता की एक नई सीढ़ी पार कर ली है,
ज़िंदगी मे आने वाली हर नई सफलता की सीढ़ी
आप इसी तरह से पार करते रहे।
सफलता पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाए।

ज़िंदगी मे हर वो चीज आसान लगने लगती है
जब उसे पूरा करने का जज्बा आपकी तरह दिल मे होता है।
सफलता पर ढेर सारी बधाई

परिवार का नाम रोशन करके आपने अपना जीवन धन्य किया है।
आप इसी तरह अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहिए।
सफलता पर ढेर सारी बधाई।

सपने छोटे या बड़े नहीं होते बस उन सपनों को पूरा करने के लिए
दिल मे उन्हे पूरा करने की लगन चाहिए। सफलता पर ढेर सारी बधाई।

दिन का चैन खोया है,
रातों की नींद गवाई है,
अपनी मेहनत से तुमने,
अपनी पहचान बनाई है !
आपको अपने सराहनीय कार्य के लिए बधाई

चलो मिलकर जश्न मनाते है आपकी सफलता पर,
इसी तरह आप अपनी ज़िंदिगी मे आगे बढ़ते रहना,
सफलता पर देते है दिलसे बधाई।

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत लगन की जरूरत होती है
और आपने वो कर दिखाया है। सफलता पर ढेर सारी बधाई।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment