जिस तरह हमारा जन्मदिन हमारे लिए ख़ास होता है उसी प्रकार हमारे दोस्त का जन्मदिन भी बहुत खास होता है। इस दिन हम उससे पार्टी मांगते हैं और किसी अच्छी जगह पर सभी दोस्त मिल कर एन्जॉय करते हैं। उसे शुभकामनाए देते हैं और उसके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। दोस्त फ़रिश्ते होते हैं जो हर रिश्ते से अलग तरीके से इसे निभाते हैं हमे परेशान भी करते हैं और मुसीबत में हमेशा आगे खड़े होते हैं। अगर आपके भी दोस्त का जन्मदिन आ रहा है और आप उसे Wish करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी दोस्त के लिए मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने जिगरी दोस्त के साझा कर सकते हैं।
बार-बार यह शुभ दिन आए हम आपका जन्मदिन हर साल मनाएं खूब खुशियां मनाएं और मिठाई खाए और यूं ही यह दोस्ती का रिश्ता निभाए Happy Birthday to You Dost.
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले तुमको, खुदा से रहमत और प्यार मिले तुमको, तुम्हारे होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, दुआ है हमेशा बढ़ता रहे तुम्हारा मान-सम्मान ! Happy Birthday To My Friend
मेरे बचपन के मित्र, मेरे सहपाठी, और मेरे सुख दुःख में काम आने वाले, मेरे परम मित्र को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें। आप जीवन में यश, बल, मान, प्रतिष्ठा, शौर्य और अपार धन आये।
On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, HAPPY BIRTHDAY MY DEAR
आपका जन्म दिन हैं Khaas क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के Pass और आज पूरी हो आपकी हर Aash जन्मदिन की बधाई
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी खुशी खुशी बीते आज का दिन और रात कदम पड़े जिस तरफ हो फूलों का बरसात। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त!
हर राह पर फुल बीछे हो हर लम्हा खुबसूरत हो हर दिन तेरे चहरे पर मुस्कान हो इसी दुआ के साथ मेरे दोस्त… जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..
जन्मदिन की बधाईखुदा तेरा लाख-लाख शुक्रिया इस दिन के लिए प्यारे से दोस्त को मेरी ज़िंदगी में भेजने के लिए ऐ-मेरे-ख़ुदा उसकी हर ख़्वाहिश को पूरी करना भेज रहे हैं बधाईयाँ जिसके जन्मदिन के लिए जन्मदिन की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ ..!!
चांद की चांदनी भी फीकी पड़ जाए, आपके चेहरे पर इतना नूर है, आपके चेहरे का नूर और मुस्कान यूं ही बनी रहे, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो..
Birthday Wishes For Friend In Hindi
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं। तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक…।” . – Happy Birthday Yaare
आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद – उपहार मिले, जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिआशाओं के दीप जले, आशीर्वाद – उपहार मिले,
Happy Birthday Dost Shayariफूलों ने शबनम का जाम भेजा है, सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको यह जन्मदिन, हमने आपको तहे दिल से पैगाम भेजा है ! Happy Birthday To My Friend
हे भगवान मेरे मित्र का जीवन खुशी से भर दे उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें मैं हर साल तुम्हारे पास आऊंगा बस यही करो की उसे गम का कोई कारण न दें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Shayari For Friend In Hindi
तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे, जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे, ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है, बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां। हैप्पी बर्थडे दोस्त।
भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ… !!🎂 हैप्पी बर्थडे 🎂!!
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा तुम्हारा हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, मुश्किलों का सामना कर मेरे दोस्त एक दिन तू जरूर कामयाब होगा।
दुआ है रब से फूलों की बरसात हो, जीवन में हर पल खुशियों का साथ हो ऐ दोस्त मिले तुझे सफलता का ऊँचे से ऊँचा शिखर हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त.
Happy Birthday Shayari बहती हवाएँ आपके गीत गुनगुनाए खिलते फूल आपकी ज़िंदगी महकाए उतर आए ये सारे चाँद तारे जमीं पर आकर ये सारे आपकी दुनिया सजाए आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा, मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन, खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा… जन्मदिन मुबारक हो
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा… किसी की कभी नजर ना लगे तुझे, कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा… जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
दोस्त के जन्मदिन पर शायरी
आज तुम्हारा बर्थडे है पर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं पूरी दुनिया को इस जश्न में 🎉शामिल होने के लिए बुलाऊं…।” . – Happy Birthday Yaare
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं, कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं, जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं ! Happy Birthday To My Friend
आपका जीवन प्यार से भरा हो आपको खुशी के हजारो पल मिले कभी किसी दुख का सामना न करना पड़े आपको आने वाले कल ऐसे मिलें आपको जन्मदिन मुबारक हो
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह, अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक हो, दिल में बसी हर इच्छा पूरी हो दुनिया के शिखर पर तेरा ही नाम हो इसी दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक हो दोस्त..
जन्मदिन मुबारकमुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही, आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं, पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही… Janmdin Mubarak ho
Life का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ Without any Fear, हर पल जियो Without any Tear, Enjoy your day my Dear, HAPPY BIRTHDAY🎀
मैं अपनी जिंदगी में जितने लोगों से 🎉 🎉 मिला उनमें तुम सबसे प्यारे हो। तुम्हें 🎉🎉अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हुए मुझे खुद पर नाज़ होता है। तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर लम्हा मुझे बहुत कुछ सिखाता है…।”
ख़ुशी रहे जीवन में सदा, गम न कोई भी आए, इसी दुआ के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं.
एक दुआ माँगते है हम भगवान से, चाहते है तुम्हारी खुशी पूरे ईमान से, सभी हसरतें पूरी हो तुम्हारी, आप मुस्कुराएँ हमेशा दिलो जान से ! Happy Birthday To My Friend
जीवन का हर लक्ष्य आपका स्पष्ट हो आप बिना किसी डर के सफल हो बिना ग़म के हर पल जियो और अपने हर दिन का आनंद लो 🎂 जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको फिर भी कहते है। मुबारक हो आपको ये जन्मदिन
2 लाइन बर्थडे wishes शायरी इन हिंदीआशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा, जो आपके दिल की इच्छा है | एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं ! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ… हम और तुम कभी न हो जुदा। साथ निभाएंगे जिंदगी भर इसी तरहा और तुम्हे देते रहें हर साल जन्मदिन की मुबारका। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त!
पल-पल हर-पल खुशियों का साथ हो एक पल हजारो साल का हो हमारी दोस्ती का जीवन भर साथ हो जीवन का सबसे अच्छा दिन मुबारक हो Happy Birthday Dost
ए भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे, उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें, दर पर तेरे आऊँगा हर साल, सिर्फ इतना कर कि, उसको गिले की ना कोई वज़ह दें… Happiest Birthday to u
तुम एक निःस्वार्थ और निष्पक्ष इंसान हो 🎉 तुमने मुझे हर मोड़ पर सही और गलत के बीच अंतर बताया है। ऐसे ही हमेशा मेरे साथ बने रहना मेरे दोस्त.
ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से’ आपको जन्मदिन मुबारक हो, सीधे दिल और जान से.
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले ! Happy Birthday To My Friend