जब भी हमारा जन्मदिन आता है हम बहुत खुश होते हैं और इस दिन को किसी भी तरह स्पेशल बनाना चाहते हैं। कोई भी उसके जन्मदिन पर उदास रहना नही चाहता है, हर कोई इस दिन को बड़े उत्साह से बिताना चाहता हैं, और इसमें हमारा साथ निभाते हैं हमारे दोस्त और परिवार वाले, जो इस दिन हमें ढेर सारी बधाइयाँ देते हैं और हमारे सफल जीवन की कामना करते हैं, हमारे लिए बर्थडे केक लाते हैं, सेलिब्रेशन करते हैं तथा मस्ती मजाक के साथ इस दिन को खास बनाते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता हैं कि उन्हें धन्यवाद कहे। आज कल बधाई देने के बहुत से तरीके है और खास कर दोस्त सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook आदि। अगर आप अपने दोस्तों द्वारा दी गयी जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई देना चाहते हैं तो आपको यहाँ Thank You Birthday Wishes in Hindi मिल जाएंगी।
जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई
आपने मेरे जन्मदिन पर जो भी शुभकामनाएं दी हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने मेरे इस खास दिन को और भी खास बना दिया।
आपकी सार्थक जन्मदिन की बधाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे आशा है कि आप इसी तरह अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखेंगे !
मेरे बर्थडे पर आपकी बधाइयों के लिए धन्यवाद, भले ही हम मीलों दूर हैं, फिर भी मैं आपको हमेशा याद करता हूँ !
आज का दिन मेरे लिए खास था मगर आप सभी की शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन के इस शुभ अवसर को और भी खास बना दिया आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया
जन्मदिन पर आपके द्वारा भेजे गए खूबसूरत बधाई संदेशों को पाकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इस दुनिया का कोई राजा या रानी हूं। आप सभी को इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
मैंने अपने इस बर्थडे का पूरा आनंद लिया, और इस पल को इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए मैं आपको विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं।
आपने वास्तव में मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया है, मैं आपकी बधाई सन्देश के लिए धन्यवाद देता हूँ।
मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद को पाकर मैं अभिभूत हूं। अपना प्यार व आशीर्वाद ऐसे ही सदैव मेरे ऊपर बनाए रखना आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, आपकी तरह के शब्दों और इशारों ने मेरे दिन को खास बना दिया।
आपके बधाई सन्देश का इंतज़ार था मुझे, लगा की आज तो जरूर आएगा आप का बधाई संदेश मुझे, लेकिन बहुत देर तक नहीं आया बधाई सन्देश मुझे, लेकिन जब आया तब बहुत खुश कर गया मुझे, Thanks for your lovely wishes..!
मैं आपको मेरे जन्मदिन पर भेजे गए जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ!
आपने दिया है मेरे जन्मदिन का तोफा मुझे, एक प्यारा सा आपका बधाई सन्देश बहुत खुश कर गया मुझे। Heartly thanks for my birthday wishes..!
आपने जो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजी थीं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
मैं आप जैसे दोस्तों को पाकर बहुत खुशकिस्मत हूं, जिन्होंने मेरे जन्मदिन को याद रखा, धन्यवाद।
आप सभी के शुभकामनाओं और आशीर्वाद ने मेरे जन्मदिन की खुशी को दोगुना कर दिया अपना प्यार वह शुभाशीष ऐसे ही मेरे ऊपर बनाए रखना फेसबुक पर मेरे जन्मदिन की बधाई प्रेषित करने के लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद
गिनती नहीं है कि आप सबने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने मैसेज भेजे हैं। आप लोगों का प्यार ऐसे ही बना रहे।
मेरे जन्मदिन पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। आप और आपके परिवार पर भगवान की कृपा बनी रहे। thank you everyone for the birthday wishes.
जन्मदिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद; वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं!
मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं। आशा करता हूं कि आप लोगों को मेरा जन्मदिन बिना फेसबुक के याद दिलाए याद था.
आप सभी के द्वारा मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाओं के रूप में भेजा गया प्यार सर आंखों पर आप सभी का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त करके मैं अभिभूत मैं आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
जन्मदिन के बधाई संदेश भेजने के लिए आपका थैंक यू! आप लोगों ने वास्तव में मेरा दिन बना दिया।
उन सभी दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर फेसबुक पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। आप लोगों ने मुझे इतना लोकप्रिय बना दिया, जितना मैं हूं ही नहीं।
कल मेरे जन्मदिन पर फेसबुक पर मेरे प्यारे दोस्तों के बहुत सुंदर सुंदर बधाई संदेश व शुभकामनाएं आईं जिन्हें पढ़कर दिल को बहुत सुकून मिला मेरे उन सभी दोस्तों का आभार जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर मेरे लिए बधाई संदेश भेजे।
मैं सभी जन्मदिन की शुभकामनाओं और प्यार के लिए वास्तव में आभारी हूं, मेरे दोस्त बनने के लिए धन्यवाद।
मेरे जन्मदिन पर जिन दोस्तों ने मुझे बधाई के रूप जो प्यार और स्नेह भेजा उन सब का मैं शुक्रिया अदा करता हूं और हमेशा आपके साथ का और प्यार का आभारी रहूंगा आप सभी का दिल से धन्यवाद
मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद; यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
मेरे प्यारे दोस्त, मैं आपको अपने विशेष दिन पर एक बहुत ही सार्थक शुभकामना संदेश भेजने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।
मुझे मेरे जन्मदिन पर Special महसूस कराने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! आपके शब्द वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मैं आपके साथ साझा की गई दोस्ती के लिए आभारी हूँ!
आपके जन्मदिन के संदेशों ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी और मेरे दिल को गर्म कर दिया, वहां रहने के लिए धन्यवाद
फेसबुक पर मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने वाले मेरे सभी दोस्तों का शुक्रिया। बाकियों को मैं अभी अनफ्रेंड कर रहा हूं।
मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं और मेरे दिन को खास बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों की सराहना करता हूं, आपकी दया के लिए धन्यवाद।
फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्राप्त हुए जो मेरे दिल को अत्यंत खुशी देने वाले थे आप सभी का स्नेह व प्यार मुझे जिंदगी भर याद रहेगा आप सभी का दोनों हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में भी आपके स्नेह और आशीर्वाद क्यों उम्मीद करता हूं
मेरे परिवार और सभी दोस्तों को मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं भेजने तथा उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। thanks everyone for your great wishes.
आपके जन्मदिन का संदेश मेरे दिन की शुरुआत के लिये जरूरी था, शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद ।
आपके द्वारा भेजी गईं जन्मदिन की बधाईयां मेरे लिए किसी उपहार से कम नहीं है और इसे मैं अपनी किस्मत मानता हू की मुझे आप जैसे लोग मिल पाए है जो मुझे पुरे दिल से चाहते है मेरे जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां देने के लिए आप सभी को मेरी तरफ से बेहद धन्यवाद। Thank you for your blessings…!
मेरे खास दिन पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद। कृपया जान लें कि आप हमेशा मेरे लिए विशेष बने रहेंगे, धन्यवाद!
मेरे जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार यह है कि मेरे जीवन में आप जैसे शानदार और अद्भुत दोस्त हैं। आप सभी को मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप जैसे दोस्त हैं जिन्होंने मेरे जन्मदिन को याद रखा, आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
आज मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर आप सभी साथियों द्वारा भेजे गये स्नेह और अपनत्व से भरे शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। आप सभी भाइयों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद और शुक्रिया।
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का आभार मानता हू आपकी तरफ से जो मुझे हर साल जन्मदिन पर जो आपका प्यार और स्नेह मिलता है वो हमेशा इसी तरह मिलता रहे और आप हमेशा इसी तरह मेरे साथ जुडे रहे इसी अपेक्षा के साथ पुनः एक बार धन्यवाद। Thank you for giving me blessings…!
इंतज़ार था आप कब जन्मदिन की बधाई दोगे मुझे, क्यूंकि आप सबसे ख़ास लगते है मुझे, सोचा कही भूल तो न जाओगे मेरा जन्म दिन और मुझे, लेकिन आप की प्यारी सी बधाई पाकर, आपको प्यारा सा धन्यवाद देना है मुझे।
आपने मेरी आज सुबह बना डाली, मेरे जन्मदिन की बधाई देके सवेरे सवेरे वह क्या शायरी मार डाली, आपका दिल से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद।
आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं, आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं। Thanks for heart touching birthday wishes.
इंतजार था आपके संदेश का मुझे सोचा था कही भुले तो नहीं मुझे लेकीन जब आपका संदेश आया मेरे दिल ने तब सुकुन पाया आपके प्यार भरे जन्मदिन संदेश के लिए पुरे दिल से धन्यवाद। Thank you for your lovely wishes…!
कल मेरे जन्मदिन की बधाई देने वालों को, मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद कैसे करूँ मैं शुक्रिया उस भगवान का, जिसने तुम जैसे दोस्तों से मुझे मिलवाया। THANKS TO ALL OF YOU.
मेरे जन्मदिन की बधाई पाकर मैं खुश हो गया, आप सभी से मुझे कल से ज्यादा आज प्यार हो गया, अब सब से मिलके पार्टी करके धन्यवाद बोलने का समय आ गया।
मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं और आपके दयालु शब्दों को appreciate करता हूं, मेरे दिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद।
तो अब जब भी आपको कोई जन्मदिन की बधाई देता है आप आसानी से उसे इन बेहतरीन जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई का उपयोग करके रिप्लाई कर सकते हैं और आभार प्रकट कर सकते हैं।