फूलो की कई प्रजातिया पायी जाती है और यह सौंदर्य को बढ़ाने के अलावा आयुर्वेद का काम का भी करते हैं, इन्ही मेसे एक फूल है गुड़हल का फूल जो भी काफी उपयोगी है क्या आप जानते हैं गुड़हल के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
गुड़हल के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
गुड़हल के फूल को इंग्लिश में Hibiscus flowers कहते हैं, इस फूल के चार भाग पुटचक्र, दलचक्र, पुमंग तथा जायांग इसके अंदर पाए जाते हैं। इस पुष्प में पुटचक्र ५ होते हैं एवं दलपत्रों की संख्या भी पाँच है। इस फूल के दलपत्रों का आकार व्यास में 4 से लेकर 15 सेंटीमीटर तक होता है। गुड़हल के सूखे फूलों को पीस कर सूखा पाउडर बना लिया जाता है तथा आप इस पाउडर का आप रोजाना सेवन कर सकते हैं साथ ही गुड़हल के फूल की चाय भी बनाई जा कस्ती है।
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसीलिए यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद है इससे वजन कम होता है तथा यह लीवर के लिए भी फायदेमंद है। इस फूल में विटामिन सी भी पाया जाता है तथा यह कफ आदि के लिए भी उपयोगी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पक्षियों के नाम संस्कृत में
- Makdi Kya Khati Hai – मकड़ी क्या खाती है?
- तोता की उम्र कितनी होती है ?
- 20 फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में