हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अपने प्यार को उसके जन्मदिन पर कुछ अलग तरीके से Wish करने का मजा ही अलग होता हैं, हर कोई अपने प्रेमी को उसके जन्मदिन पर एक प्यारा सा गिफ्ट देता हैं और ढेर सारी शुभकामनाएँ भी देता है। आज कल सोशल मीडिया का जमाना है किसी के भी बर्थडे पर Facebook या Instagram पर फोटो पोस्ट कर उसके साथ एक अच्छी सी लाइन लिख कर जन्मदिन विश किया जाता है अगर आप भी अच्छी से लाइन की तलाश कर रहे तो आपको इस आर्टिकल में हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी (Heart Touching Birthday Wishes For Lover in Hindi), lovely birthday quotes sayings, मिल जाएंगी।

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी

आज का दिन मेरे जीवन का सबसे खास दिन है क्योंकि आज मेरे प्यार का जन्मदिन है। मैं इस अनमोल दिन पर आपको ढेर सारा प्यार और आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हम करते हैं दुआ कि कभी हों ना हम जुदा ज़िन्दगी भर साथ देना है अपना वादा 😊 तुझे अपनी जान भी दे देंगे यही है इरादा जन्मदिन मुबारक 🎂🍬🎉

आप मेरे जीवन मे आए और मेरा जीवन खुशियों से भर गया, मेरे जीवन मे आने के लिए आपका मै बहुत आभारी हूँ। जन्मदिन मुबारक हो।

lovely birthday quotes sayings
हो पूरी सारी ख्वाइशें आपकी 🎁 मिले खुशियों का जहाँ सारा आप दुआ में मांगो एक तारा 😊 और खुदा दे आपको आसमां सारा Happy Birthday Dear 🎂🍬🎉

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा 🎁 तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है 😊 तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे लव 🎂🍬🎉

एक पल के लिए जब तू पास आता है 🎁 मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी 😊 जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे लव 🎂🍬🎉

आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना”
Happy Birthday

जन्मदिन का यह खास लम्हा आपको मुबारक,
आपकी आँखों में बसा हर ख्वाब आपको मुबारक,
जो ख़ुशी खिली है आज आपके चेहरे पर
खुशियों से भरी वो सौगात आपको मुबारक !

हमारे लिए बहुत ख़ास है आज का यह दिन 🎁 जिसे नहीं बिताना चाहते हम आपके बिन आज आपके लिए हम खुदा से दुआ मांगते है 😊 कि ढेर सारी खुशियाँ दे वो आपको इस जन्मदिन विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे लव 🎂🍬🎉

आपकी हर अदा का मैं क्या जवाब दूँ 🎁 मेरे प्यार को मैं आज क्या उपहार दूँ कोई गुलाब होता तो भेजती मैं आपके लिए 😊 लेकिन जो खुद एक गुलाब है उसे मैं क्या गुलाब दूँ Happy Birthday Dear 🎂🍬🎉

आपके जीवन मे खुशियाँ कभी कम न हो, आप हमेशा खुश रहे आपके जीवन मे कभी कोई गम न हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!.

जब खामोश आँखों से बात होती है 🎁 ऐसे ही मुहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख्यालों में खोई रहती हूँ 😊 पता नहीं कब दिन और कब रात होती है Happy Birthday Dear 🎂🍬🎉

खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा!!
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा!!
उसने भी बहाये होंगे बहुत से आसुँ!!
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर!!
खुद को अकेला पाया होगा!!

दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
Happy B’day meri Jaan..

मुझे पता नहीं कि मैं कैसे बयां करूँ कि मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी में पाकर अपने आप को कितनी खुशनसीब मानती हूँ। जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएं।

आपकी ख़ुशी मेरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान मेरे दिल की राहत बन जाये,
जिंदगी में इतनी खुशियां दू मैं आपको,
कि आपको खुश रखना मेरी आदत बन जाये !

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से!!
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से!!
सब हसरतें पूरी हो आपकी!!
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!!
Happy Birthday

HAPPY BIRTHDAY To my Lover
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे!!
जन्मदिन पर कुछ 💓नजराने ले लो हमसे!!
भर दूँ रंग मैं तेरे जीवन के पलो में!!
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे!!
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
Happy B’day meri Jaan..

सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

Heart Touching Birthday Wishes 2023
इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान,
और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें और आप सदा मुस्कारते रहे…
Best of Luck dear..
HAPPY BIRTHDAY To my Lover!

हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊं
हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊं,
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊं।
Happy Birthday

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
हेप्पी बर्थडे जान

ऐसे ही शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार,
लेकर आये जिंदगी में आपकी खुशियो की बहार
ताकि हम आपको शुभकामना देते रहें हर बार !

मैं यू के साथ कोई सेल्फी नहीं लेने जा रहा हूं,
क्योंकि उम्र ने आपको छुआ नहीं है और
मैं केवल एक बूढ़ा नहीं दिखना चाहता।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

तुम मेरी ज़िन्दगी में खुशियां लाए, प्यार लाए और मुझे जीने का नया मकसद मिला। मुझे आशा है कि ये जन्मदिन तुम्हारी ज़िन्दगी में भी ऐसी खुशियां और ढेर सारा प्यार लाए। जन्मदिन मुबारक।

हमारे लिए सबसे ख़ास है, आज का दिन |
जो नहीं बिताना चाहते हम, तुम्हारे बिन |
वैसे तो हर रोज दुआ माँगते है हम आपके लिए,
और खुदा में बस यही माँगते है कि…
दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन !

दिल से दुआ है की सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा।
मेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें

दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
ग़म न दे खुदा कभी आपको
चाहे थोड़ी खुशियां काम हो जाये हमारी
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲

आपका जन्म दिन हैं ख़ास क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास… और आज पूरी हो आपकी हर आस.. HAPPY BIRTHDAY

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको, Chand सितारों से सजाए आपको, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान Zindagi में इतना हसाए आपको। *जन्मदिन की बधाई *

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment