आपने जादू और टोना टोटका के बारे में नाम तो जरूर सुना होगा, हो सकता है कि आप इस पर विश्वास करते हों या हो सकता है कि नहीं। बहुत से लोगों का मानना है कि जादू और टोना टोटका असम्भव कार्य को भी संभव कर देते हैं, यह वास्तविक दुनिया से परे की चीजें हैं, जिनपर कोई यकीन करता है और कोई नहीं करता है। अब यह बात तो आपकी सोच पर ही निर्भर करेगी कि आप जादू टोना में मानेंगे या नहीं, और हर किसी की सोच अलग-अलग होती है। बहुत बार हमारे साथ ऐसी घटनाएँ होती हैं कि वे हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि किसी ने कुछ किया है या नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि किसी ने कुछ किया है और हमें इसे कैसे पता करें।
काला जादू क्या होता है एवं इसके लक्षण क्या हैं?
यदि कोई व्यक्ति आपका बुरा चाहता है, परंतु वह सामने आकर आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है, तो वह इस स्थिति में काले जादू का उपयोग कर सकता है। काला जादू या टोना टोटका किसी तांत्रिक बाबा द्वारा किया जाता है, और आपके शत्रु बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके आपके खिलाफ इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे आपके जीवन में अशांति आ सकती है। ये समस्याएं जैसे कि परिवार में किसी का बीमार होना, आर्थिक समस्याएं, घर में कलह, विवाह संबंध संबंधी समस्याएं या फिर अचानक सभी चीजों में समस्याएं आ सकती हैं।
काला जादू करने की अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं, जैसे मंत्रों का जाप करना, कंकाल आदि का प्रयोग करना। यदि किसी ने आप पर काला जादू किया है, तो आपको एक दिन यह महसूस होने लगता है कि आपके साथ नकारात्मक घटनाएं हो रही हैं। धीरे-धीरे जब आपको ऐसा लगता है कि आपके जीवन में केवल नकारात्मक घटनाएं हो रही हैं, तब आपके मन में यह बात आ सकती है कि कहीं किसी ने मुझ पर कुछ काला जादू तो नहीं किया है?
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें?
जब आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगे और आपके साथ केवल बुरी घटनाएं हों, तब आपको ऐसा लग सकता है कि किसी ने कुछ जादू टोना कर दिया है।
आप पूरी तरह से यह पता नहीं कर सकते कि किसी ने कुछ किया है, परंतु यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ बहुत ही अधिक बुरी घटनाएं हो रही हैं, तो आपको इनसे बचने के लिए उपाय करना चाहिए, वरना आपका शत्रु उसके कार्य में सफल हो जाएगा और आपके जीवन में समस्याएं बढ़ जाएंगी।
अन्य टोटके
निम्बू – आप यदि जानना चाहते हैं कि क्या किसी ने जादू टोना तो नहीं किया है, तो आप नींबू का प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि माना जाता है कि कई बार निम्बू नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित कर लेता है। इसके लिए आपको रात को अपने पलंग के नीचे एक नींबू रखकर देखना चाहिए, यदि सुबह तक वह निम्बू पूरी तरह से खराब हो जाता है, तो यकीनन आप पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव है।
नमक का पानी – नमक के पानी में भी यह शक्ति होती है कि वह नकारात्मक शक्ति को अवशोषित करके उसके प्रभाव को दिखा सकता है, यदि आप नमक के घोल का पानी अपने साथ रखकर सोते हैं, तो सुबह होने पर बदबू आने लगेगी, जो एक संकेत हो सकता है कि कोई नकारात्मक शक्ति आपको प्रभावित कर रही है।
ऐसी घटनाओं से कैसे बचे?
किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा यदि आपको घेर लें और आपके साथ केवल ऐसी घटनाएँ हों जिससे आपका नुकसान हो रहा हो, तो निश्चित ही किसी ने आपके ऊपर काला जादू किया है। इससे बचने के लिए आपको अपने आस-पास ऐसे तांत्रिक बाबा की खोज करनी होगी जो बुरी शक्तियों को खत्म करता हो और आप जिस परिस्थिति से गुजर रहे हैं, वह उसे बतानी होगी। इसके बाद वह आपकी मदद कर सकता है, और आप काले जादू और किए गए टोने टोटके से बाहर आ पाएँगे।
मंत्रों का जाप करें
अगर आपको लगता है कि किसी ने आप पर जादू टोना कर दिया है, तो आपको “ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से सारी बुरी शक्तियों का अंत हो जाता है, तथा आप पर किए गए टोटके भी निष्फल हो जाते हैं।
पक्षियों को आज़ाद करें
यदि आपने किसी भी पक्षी को बंधी बना रखा है तो उसे आज ही मुक्त करें यानिकी उसे पिंजरे से आज़ाद कर किसी अच्छे से स्थान पर जा कर आज़ाद कर दें। इसके साथ ही आप किये गये टोटके का अंत हो सकता है।
निम्बू का उपयोग
यदि आपके साथ अनजानी घटनाएं हो रही हैं, तो आप एक नींबू, 7 लाल मिर्चें, 2 लहसुन के कलियाँ, और कोयले का टुकड़ा लें और इसे घर के हर कोने में घुमाएं, फिर मुख्य द्वार पर लगा दें।
कुत्ते को दें रोटी
शनिवार को काले कुत्ते को गुड़ के साथ रोटी खिलाने से बुरी शक्तियों और जादू-टोने का प्रभाव खत्म हो जाता है।
सूर्य को जल अर्पित करें
हर रविवार को सूर्योदय के समय तांबे के लौटे में जल और कुमकुम के साथ अर्पित करने से लाभ होता है, और सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है।
हनुमान जी आराधना
हनुमान चालीसा का पाठ करना और मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करना, उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाने से बन्धनों से मुक्ति मिलती है।
FAQs
जब आप पर विपदा के पहाड़ टूट पड़े, स्वास्थ्य भी ख़राब रहने लगे एवं व्यापार में हानि होने लगे अथवा घर में क्लेश रहे तो हो सकता है किसी ने कुछ करवाया है। इसका पता लगाना कठिन कार्य है परन्तु आप किसी विशेषज्ञ की सलाह से जान सकते हैं।
अचानक केवल बुरी खबरे सुनने को मिले।
घर में शादी सम्बन्धी समस्याए रहे।
सफलता नही मिले।
परिवार में अशांति हो जाए ।
घर का सदस्य एकाएक मानसिक रोगी बन जाए।
सेहत बहुत खराब रहने लगे।
इसको लेकर हर किसी के अलग-अलग मत हो सकते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि भुत होते हैं तथा कुछ इसे केवल झूठ मानते हैं।
यदि आपको लगता हैं कि किसी ने जादू टोना किया है तो आपो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है जादू टोन का असर खत्म होता है, और भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है।
आशा करते हैं इससे आपकी सहायता अवश्य होगी। यदि फिर भी आपको लगता है कि आपका काम फिर भी नहीं बन रहा है तो आप अवश्य ही किसी विशेषज्ञ से मिलें। लेकिन हाँ इस बात का ध्यान रखियेगा कि किसी पाखंडी के चक्कर में आप न फंस जाएं। इसके लिए आप कोशिश करिये कि अपने किसी अच्छे परिचित से बात करिये और उन्हें अपनी समस्या बताइये। यदि उनके पहचान का कोई अच्छा विशेषज्ञ होगा तो वे आपको अवश्य ही बताएंगे और आप उनकी सहायता से जरूर ही इस समस्या से पार लग जाएंगे।
इसके अलावा आप बागेश्वर धाम में भी अर्जी लगा सकते हैं और प्रदीप मिश्रा जी के उपायों को भी प्रयोग करके देख सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –