पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय जो कर देते हैं बड़ी से बड़ी समस्या को दूर

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले काफी प्रसिद्ध पंडित और कथा वाचक है, मध्यप्रदेश के सीहोर के अलावा यह अब पुरे देश में जाने जाने लगे हैं। इन्हें सुनने के लिए देश भर के लोग आते हैं और इनके बताये उपाय प्रभावी भी होते हैं इसके लिए सभी पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय जानना चाहते हैं। प्रदीप जी मिश्रा ने एक बार सभी शिव भक्तो से यह कहा कि वह प्रतिदिन शिव मन्दिर में जा कर एक लोटा जल शिवलिंग पर अर्पित करे तभी से शिव मन्दिर में भक्तो की भीड़ लगने लगी तथा हर भक्त शिवजी को जल चढाने के लिए प्रतिदिन जाने लगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय

बेरोजगारी को दूर करने के उपाय

अगर आपको रोजगार नहीं मिल रहा है और आप इस बात को ले कर परेशान को चुके हैं तो आपको 108 सरसों के पौधे दुधेश्वर महादेव का नाम ले कर अर्पित करना चाहिए तथा भगवान शिव का आह्वान करना है, ऐसा करने से आपको जल्द ही रोजगार मिल जाएगा।

नेत्र से सम्बन्धित रोग दूर करने के लिए उपाय

यदि कोई व्यक्ति नेत्र से सम्बन्धित किसी रोग से ग्रस्त है तो प्रदीप मिश्र जी के अनुसार उसे महाशिवरात्रि की रात्री को बारह बजे भगवान की शिवलिंग पर शहद तथा बेलपत्र चढाना चाहिए। और फिर उसी शहद को घर पर किसी पात्र में रखना चाहिए तथा उस शहद को लगभग 3 माह तक आँखों के नीचे काजल की तरह लगाना चाहिए और शहद लगाते समय अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेना चाहिए।

कर्ज से बचने के लिए उपाय

यदि आप कर्ज से परेशान है और उसे चुकाने में आपको कई समस्याएँ आ रही है तो आपको वटकेश्वर महादेव का स्मरण करना है तथा कुछ दिनों तक बरगद के पेड़ के नीचे पिसे हुए चावल, एक ग्लास पानी, तथा हल्दी रख वटकेश्वर महादेव का आह्वान करना चाहिए।

बच्चे का पढ़ाई से दूर भागना

यदि आपका बच्चा पढ़ाई का नाम सुनते ही घबरा जाता है तथा उसका कभी भी मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आपको बसंत पंचमी के दिन उसके हाथो से 31 सरसों के पौधे चढ़ाना है, ऐसा करने के बाद आप पाएँगे कि बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगता है और वह आपके कहने से पहले ही पढ़ाई करना शुरू कर देता है।

पति पत्नी का झगड़ा खत्म करने के उपाय

श्रीफल पर पति पत्नी के नाम और तुमरुका जी का नाम लेकर लच्छा मौली लपेट लेना चाहिए। जिसके बाद उसे घर में घुमाना चाहिए। पंडित जी कहते है कि यदि उस श्रीफल को फिर शंकर जी के मंदिर में समर्पित कर देंगे तो पति पत्नी में प्यार बढ़ने लगेगा और झगड़े खत्म हो जाएँगे।

किसी बड़ी बीमारी को दूर करने का उपाय

अगर आपको या आपके किसी परिचित को कोई गम्भीर बीमारी है तो आप प्रदीप मिश्रा जी का यह उपाय कर सकते हैं जिससे उस गंभीर बीमारी से निजाद पाया जा सकता है। आपको शमी का फूल नीलकंठेश्वर महादेव का नाम ले कर शिवलिंग पर अर्पित करना है तथा शिवलिंग पर जल भी अर्पित करना है, इसके बाद शिवलिंग का जल आपको पीड़ित व्यक्ति पर लगाना है इससे व्यक्ति की गम्भीर से गम्भीर बिमारी भी ठीक हो सकती है।

बच्चो के बार-बार बीमार होने पर उपाय

कई बार ऐसा होता है कि घर के बच्चे बार-बार बीमार होते रहते हैं तो ऐसे में प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार आपको आटे के दीपक का निर्माण करना है तथा उसमे चार बत्ती लगाना है जिसे आपको तिल के तेल डालना है पर उसे जलाना नहीं है तथा इस दीपक को बच्चे के सिर से पुरे 21 बार उतारना है और ऐसा करते समय अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेना है। अब इस दीपक को किसी चौराहे पर रख कर जला देना है।

मनोकामना को पूर्ण करने के उपाय

यदि आपकी कोई मनोकामना अधूरी है तो आपको सोमवार को 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए, तथा शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करना चाहिए, तथा ऊँ नम: शिवाय मन्त्र का जाप करना चाहिए, और प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।

इन उपायों को आजमा कर आप समस्याओ से बच सकते हैं तथा भगवान शिव की कृपा भी सदा आप पर बनी रहेगी और आप की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होगी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment