क्या आप जानते हैं कि कुबेरेश्वर धाम कहां है? यदि नहीं तो इस लेख को अनत तक जरुर पढ़े धन्यवाद।
कुबेरेश्वर धाम कहां है?
कुबेरेश्वर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित है। इस मंदिर के मुख्य पंडित “प्रदीप मिश्रा जी” है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है तथा इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी पुरे से में कथा वाचक के रूप में भी जाने जाते हैं। जिन्हें कई लोग TV पर सुनते आ रहे हैं, यदि आप पहले से ही पंडित प्रदीप मिश्रा जी को जानते हैं तो आपका मन भी कुबेरेश्वर धाम जाने की इच्छा रखता होगा। यह शिव भक्त कुबेरेश्वर धाम जाना चाहता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्म सीहोर में ही हुआ था, इनके पिता का नाम श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है। प्रदीप मिश्रा का जन्म 16 जून 1977 को हुआ था। इनका परिवार एक ब्राह्मण परिवार है जो वर्षो से धार्मिक कार्यकर्म करता आ रहा है जैसे – भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, सत्संग और सत्यनारायण भगवान की कथा आदि। पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे का नाम राघव मिश्रा शारदा है जो विद्या मंदिर सीहोर के छात्र हैं, प्रदीप मिश्रा के दो भाई भी है जिनका नाम विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –