शिव पुराण के मानस खण्ड के अनुसार इस शहर को शव के गण चंडीश ने शिवजी की इच्छा के अनुसार स्थापित किया था। यह हनुमान जी का भी सुप्रसिद्ध धाम है, जहां भक्त अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए आते हैं। यहां के प्रसिद्ध महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?
छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?
बागेश्वर धाम में मौजूद श्री बालाजी हनुमान का मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है। बागेश्वर धाम धार्मिक रूप से हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखता है। यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, तो आप ट्रेन, बस, हवाई, तीनों मार्गों से यहां पहुंच सकते हैं। यदि आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो छतरपुर, एमपी के लिए जाने वाली ट्रेन में जाना होगा, और यदि आप बस से जाना चाहते हैं, तो आपको अपने नज़दीकी बस अड्डे जाकर छतरपुर के लिए बस देखना होगा। छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी 35 किलोमीटर है। यदि आप प्लेन से आना चाहते हैं, तो खजुराहो एयरपोर्ट तक पहुंचने की फ्लाइट चेक करें।
FAQs
छतरपुर से बागेश्वर धाम 35 km किलोमीटर दूर है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –