support bageshwar dham sarkar

I Support Bageshwar Dham Sarkar – बागेश्वर धाम स्टेटस और शायरी

1 Comment

Photo of author

By Pooja Sharma

कुछ विधर्मियों द्वारा शुरू से ही सनातन धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। अनेकों बार इस पर प्रहार किया गया है परन्तु सनातन का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाया है। आज तक कई संतों पर उंगलियां उठायी गयी हैं उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गयी है। वैसे ही हाल ही में कथावाचक श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भी लोगों ने अपना निशाना बनाया है। केवल नारियल बांधने और हनुमान चालीसा का पाठ करने को अन्धविश्वास बताने वाले इन लोगों के खिलाफ पुरे सनातन को एक जुट होना है और बताना है कि भले कोई हिन्दू कट्टर हिन्दू न भी हो फिर भी वह अपने धर्म की रक्षा और अपने धर्म की बात करने वालों का सपोर्ट जरूर करेगा। आज हम लाये हैं आपके लिए I Support Bageshwar Dham Sarkar स्टेटस और शायरी।

मैं सनातनी हूं, और मुझे अपने सनातन पर विश्वास है। इसलिए मैं बागेश्वर धाम सरकार के साथ हूं।
और आप? isupportbageshwardham

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

bageshwardham sarkar
Support Bageshwar Dham Sarkar

तुम अपनी जलन बनाए रखना.. हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे…
जय जय श्री राम!! 🚩 #isupportbageshwardham

कुछ नौटंकीबाज 150 दिन से भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहा है।
लेकिन
हमारे बागेश्वर धाम जी ने एक दिन में भारत जोड़ दिया।
ऐसे जुड़ता है भारत #ISupportBageshwarDham

श्री #बागेश्वरधामसरकार मे जिन्हें अंधविश्वास
दिखाई देता है,उनकी आँखें 👀इधर फूट जाती हैं।
दोगले लोग 😡 #हालेलुइईया से अगर बीमारी ठीक
होती तो फिर अस्पताल की मांग क्यों।❓#ISupportDhirendrakrishnaShastri

मुझे नही पता बागेश्वर महाराज चमत्कार करते हैं या नहीं लेकिन मुझे पता है कि आज बागेश्वर महाराज जैसे संतों की सनातन को सख्त जरूरत है। मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं #isupportbageshwardham

पिछले कुछ दिनों से 26 साल के युवा सनातनी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी भक्ति की शक्ति से झंडा गाड़ रखा है व्यक्ति चमत्कारी नहीं होता, लेकिन ईश्वर तो होता है ना
जय बालाजी महाराज 🙏🏽 #बागेश्वरधामसरकार

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर #धीरेन्द्रशास्त्री जी ने जब से, #धर्मान्तरण रोकने व घर वापसी कराने के कारण मेरे खिलाफ पूरा #षड्यंत्र रचा जा रहा हैं। धर्म_विरोधियों को अब मुहतोड़ जवाब देना होगा, और यह हम सभी का कर्तव्य है…।।wesupportbageshwardham

क्रिसमस के दिन जब घर वापसी हुई थी।
में तो उसी दिन समंझ गया था कि जल्द षड्यंत्र होगा ही #wesupportbageshwardham 🚩

सनातनियों की आस्था बागेश्वर धाम में है🚩वो वहाँ जाते है तो तुम्हारी क्यों #&# है।
तुम्हें विश्वास हाले लुईया में है तुम वहाँ जाओ /जाते हो ।चंद नोटों के लिए बुढ़ापे में मालिक की लताड़ खा रहे हो और सनातनियों की गालियाँ… #wesupportbageshwardham

इनका साथ देना सीखो नही तो भविष्य में तुम्हारे लिए कोई आवाज उठाने वाला नही होगा। #Wesupport
#bageshwardhamsarkar🚩

पिछले 24 घंटों में हिंदुओं ने जिस तरह से बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में सोशल मीडिया पर सुनामी लाई है,
ये देखकर सनातन विरोधियों की नींद उड़ गई है। ये सिलसिला रूकना नहीं
चाहिए…. #wesupportbageshwardham

हिंदुओं के लिए खुल कर आवाज़ क्या उठाई पूरा हिंदु विरोधी इकोसिस्टम
बागेश्वर धाम वाले धीरेंन्द्र शास्त्री जी के विरोध
में उतर गया है।
पर हम सनातनी उनके साथ हैं।

bageshwar dham balaji
I Support Bageshwar Dham Sarkar

“धर्मो रक्षति रक्षितः”
धर्म के विरुद्ध कुछ भी स्वीकार मत कीजिए,☝️
जब तक धर्म है तब तक राष्ट्र और हम सब हैं..!!💪
जयसनातन 🚩
बागेश्वरधामसरकार #WesupportBageshwardham

चमत्कार की बात छोड़ो, किसी के पाखंड से भी 101 हिंदू कन्वर्ट होने से रुक जाता है तो ऐसा पाखंड और बाबा पूजनीय हैं। #WeSupportBageshwarDham

घर वापसी हो रहा है,
इसलिए सभी को मिर्ची लग रही हैं। #WeSupportBageshwarDhamSarkar

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री जी ने बताया सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार करने, धर्मान्तरण रोकने व घर वापसी के कारण मेरे खिलाफ पूरा षड्यंत्र रचा जा रहा हैं।
बोले, धर्म विरोधियों को अब मुहतोड़ जवाब देना होगा।
#WeSupportBageshwarDhamSarkar

देश का पुरा मीडिया महाराज जी को गलत साबित करने में लगा हुआ है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि प्रभु और देश का हिंदू समाज उनके साथ है 🙏🚩 #bhageshwardham #wesupportbageshwardham

लेकिन अब यह लड़ाई सिर्फ बागेश्वर महाराज जी की नही है। यह हर हिंदू की लड़ाई है।

सनातन के लिए हम प्राण भी दे देंगे।
और विधर्मियों की ठठरी भी बाँध देंगे। Support Bageshwar Dham Sarkar

क्या है ठठरी का अर्थ ?

मुझे नही पता बागेश्वर महाराज चमत्कार करते हैं या नहीं लेकिन मुझे पता है कि आज बागेश्वर महाराज जैसे संतों की सनातन को सख्त जरूरत है।

सब जगह पाखंड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है और जो आंखों से दिख रहा है, वो एक प्रतिशत है. आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.

लगाकर आग हस्ती में हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं 🌹

बागेश्वर धाम वाले बाबा ने
3 दिन में पूरा भारत जोड़ दिया है,
चमचों को इसी बात की मिर्ची लगी हुई है..

आस्था से कोई समझौता नहीं ,
जब तक शरीर में प्राण है तब तक ,
मैं बागेश्वर धाम सरकार के साथ हूं !!🚩

मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं। #wesupportBageshwardham

बागेश्वर धाम जिंदाबाद
हिंदू एकता जिंदाबाद 🙏
जय हिंद 🇮🇳 जय हिंदुत्व 🚩🙏🚩#wesupportbageshwardham

“चादर,फादर निकट ना आवे,!
धीरेन्द्र शास्त्री जब नाम सुनावे”. !! 😜😂🤣

bageshwar dham chhatarpur

जलने वाले जलते रहेंगे सनातनी आगे बढ़ते रहेंगे #wesupportbageshwardham

हिंदूधर्म मे अंधविश्वास दिखता है,
बाकी धर्मो का नही दिखता .??
या मुह का कॅन्सर होता है..? या लकवा? #बागेश्वरधामसरकार

उन्हें इस महान धर्म के विषय में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं होना चाहिए ।
आज आप सब सनातनियों के एक स्वर को आवश्यकता है ।
#बागेश्वरधामसरकार #बागेश्वरधाम #wesupportbageshwardham #धिरेन्द्रशास्त्री #सनातनधर्महीसर्वश्रेष्ठहै

मे आग लग गई।
यह तो होना ही था
पर अब यह लड़ाई सिर्फ बागेश्वर महाराज जी की नही
यह हर हिंदू की लड़ाई है।
मुझे नही पता महाराज चमत्कार करते है या नही
लेकिन मुझे पता है कि आज ऐसे संतो की सनातन को सख्त जरूरत है।
मै इस लड़ाई मे उनके साथ हू #wesupportbageshwardham

जो हिंदू होकर हिंदुत्व का विरोध कर रहे हैं, उनको ज्ञान ढूंढने की नहीं
असली बाप ढूंढने की आवश्यकता है…..!!! #wesupportbageshwardham

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

1 thought on “I Support Bageshwar Dham Sarkar – बागेश्वर धाम स्टेटस और शायरी”

Leave a Comment