नमस्कार दोस्तों ! चित्रकारी वो कला है जो हर किसी में नही होती हैं, इसे Godgift भी कहा जाता हैं, आज के समय के काफी लोग चित्रकारी को पेशा बना चुके हैं और अपनी इस कला से दौलत और शौहरत दोनों कमा रहे हैं। विश्व में कई चित्रकार है जो बड़ी ही अच्छी चित्रकारी करते हैं जिनके द्वारा बनाई गयी तस्वीरे देखने में काफी अच्छी लगती हैं। चित्रकारी पुराने समय से ही चली आ रही है , प्राचीन काल में लोग गुफाओ में, पेड़ो पर चित्रकारी करते थे, पर आज के समय में चित्रकारी बहुत ही बदल चुकी हैं, चित्रकार अपनी कला का प्रयोग कर अलग अलग प्रकार के चित्र बनाता है और कई चित्रकार तो अपने चित्रों के द्वारा संदेश पहुचाने का काम करते हैं कुछ चित्रकार वर्तमान परिस्थिति को दर्शाते हैं कुछ राजनीति पर आधारित चित्रकारी भी करते हैं। क्या आप जानते हैं कि चित्रकार का पर्यायवाची शब्द क्या है? अगर नही तो इस लेख को तक तक जरुर पढ़े।
चित्रकार का पर्यायवाची शब्द
चितेरा, शिल्पी, कलमकार।
FAQs
ग्रंथकार, अक्षरजीवी, साहित्यकार, क़लमकार, रचनाकर, मुसन्निफ़, कातिब, रचयिता, क़लमजीवी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –