अगर आपको कोई धमकी दे रहा है तो आप उसकी शिकायत पुलिस को कर सकते हैं इसके लिए आपको आपके एरिया के थाना प्रभारी को शिकायत पत्र लिखना होगा जिसमे आपको उस इंसान के बारे में और घटना के सन्दर्भ में लिखा होगा, जिसके बाद प्रार्थना पत्र को थाना प्रभारी को जमा कर देना होगा, फिर वह उचित कदम उठा कर आपका सहयोग करेंगे। अगर आपको नही पता है प्रार्थना पत्र धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं तो निचे दिए गये फोर्मेट को अच्छे से पड़ ले और जानकारी को अपने अनुसार परिवर्तित कर प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
प्रार्थना पत्र धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंसेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
रानीबाग़ रोड, करौली (राजस्थान )
विषय:- धमकी के सन्दर्भ में शिकायत प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विक्रम कुमावत मकान नंबर ३४, ताराचन्द्र कॉलोनी रानीबाग़ रोड, करौली का निवासी हु, मेरा पड़ोसी मुझे बेवजह परेशान करता है जिस कारण हमारी कई बार कहा सुनी हो चुकी है परत्नु उसकी बदमाशी बढती जा रही है और वह मुझे मारने धमकी भी दे रहा है, अतः आप से विनम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे और मेरे परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी से ना गुजरना पड़े।
धन्यवाद
नाम – विक्रम कुमावत
पता – मकान नंबर ३४, ताराचन्द्र कॉलोनी रानीबाग़ रोड, करौली
मोबाइल नंबर = 9876543210
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –