ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है

ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

ध्रुव तारे का नाम तो हर किसी ने सूना ही है ऐसा माना जाता है कि यह यह पृथ्वी से दिखने वाला सबसे चमकदार तारा है पर यह सत्य नही है यह 48वां सबसे तेज चमकने वाला तारा है। इस तारे की स्तिथि को लेकर बहुत से प्रश्न है जैसी क्या ध्रुव तारा अपनी दिशा बदलता है? ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है? आदि आज के लिस लेख में हम ध्रुव तारे से जुडी जानकारिया आपसे साझा करने वाले है।

ध्रुव तारा क्या है?

ध्रुव तारे का बायर नाम “अल्फ़ा उर्साए माइनोरिस” (α Ursae Minoris या α UMi) है। बायर नाम का अर्थ होता है तारो को नाम देना का वो तरीका जिसमें किसी भी तारामंडल में स्थित तारे को एक यूनानी अक्षर१ और उसके तारामंडल के यूनानी नाम से बुलाया जाता है। ध्रुव तारे का इंग्लिश नाम “पोलस्टार” (Polestar) तथा “पोलैरिस” (Polaris) भी है। ध्रुव तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग ७.५ गुना तथा व्यास ३० गुना है। यह तारा लगभग 390 प्रकाश वर्ष दूर स्तिथ है। अन्य तारे अपना स्थान परिवर्तित करते है पर यह एक दिशा में स्थिर है।

ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है?

ध्रुव तारा उत्तर दिशा में दिखाई देता है, वैज्ञानिको का मानना है कि ध्रुव तारा उस तारा मंडल का सदस्य है जिसके आप पास अनेक तारे परिक्रमा करते हुए प्रतीत होते हैं और हजारों सालो बाद ध्रुव तारे की दिशा भी परिवर्तित हो जाएगी।

ध्रुव तारा स्थिर क्यों है?

हर किसी के मनम इ यह सवाल आता है कि जब पृथ्वी घूम रही है तो फिर आकाश में दिखने वाला धुव तारा अपनी जगह क्यों नहीं बदलता है वह हमेशा उत्तर में ही क्यों रहता है? तो इसका जवाब है कि पृथ्वी के घूर्णन के कारण पृथ्वी के ऊपर का आकाश घूमता हुआ प्रतीत होता है। जैसे ही पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, तारे पूर्व से पश्चिम की ओर जाते हैं। लेकिन चूंकि पृथ्वी के घूर्णन की धुरी ध्रुव तारे से होकर गुजरती है यानिकी कि वह उत्तरी अक्षांश पर सीधे उपर की तरफ होता है, यह वह बिंदु है जिसके चारों ओर आकाश घूमता है और इसलिए ध्रुव तारा स्थिर दिखाई देता है। उदाहरन से समझे तो यदि आप किसी छाते को घुमाते हैं तो उसके सारे कौने अपनी जगह परिवर्तित करते हैं परन्तु उसका केंद्र उसी स्थान पर रहता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment