ऑनलाइन गेम खेलने का नुकसान

ऑनलाइन गेम खेलने का नुकसान {Disadvantages of Online Games}

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

ऑनलाइन गेम खेलते हुए बच्चे और युवा हर जगह दिखाई देते हैं, और वह गेम में इतना डूब जाते हैं कि उन्हें अपने आप पास के बारें में भी कुछ पता नहीं होता हैं। ऑनलाइन गेम खेल कर मनोरंजन करने का चलन है और अधिकांश लोग ऐसा ही करते हैं, ऑनलाइन गेम के माध्यम से ख़ुशी पाने की कोशिश करते हैं, अपने दोस्तों के साथ घंटो ऑनलाइन गेम खेलते रहते हैं। ऑनलाइन गेम गेम खेलने के लिए इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर की जरूरत होती है, गेम खेलना कोई बुरी बात नहीं है पर यदि यह आदत बन जाएँ और व्यक्ति उसका आदी हो जाएँ तो इसके भी कई नुकसान हो सकते हैं।

आधुनिक युग में युवा और बच्चे आसानी से गेजेट्स और इन्टरनेट पर मिलने वाली सामग्रियां जैसे सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम के आदी होते जा रहे हैं जो बिलकुल भी अच्छा संकेत नहीं हैं। इंटरनेट पर कई ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम मौजूद है, जिन्हें फ्री में और आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और टाइम पास किया जा सकता हैं। इसीलिए यह हर किसी के मोबाइल में मिल जाते हैं फिर धीरे धीरे इन्हें खेलने की ऐसी आदत लगती है कि व्यक्ति घंटो और रात रात भर इसमें गुजारने लगते हैं जिससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। परन्तु कई लोग ऐसे भी है जो ऑनलाइन गेम के माध्यम से पैसे भी कमा रहे हैं क्योकि ऑनलाइन गेम खेल कर कई माध्यमो से अर्निंग की जा सकती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

ऑनलाइन गेम खेलते सीखना भी काफी आसान है इसीलिए लोग आसानी से इसमें उतर जाते हैं, ऑनलाइन गेम कुछ इस तरह से बनाएं जाते हैं कि व्यक्ति उनमे उलझा रहें और ऑनलाइन गेम कंपनी विज्ञापन के माध्यम से पैसा कमाती रहती है और व्यक्ति अपना कीमती समय बेवजह इनमे बिताता रहता है।

ऑनलाइन गेम क्या होता है?

मोबाइल, gaming console या कंप्यूटर के माध्यम से खेले जाने वाले गेम जिसमे इन्टरनेट का उपयोग होता है ऑनलाइन गेम कहलाते हैं, इस तरह के गेम में एक से अधिक खिलाड़ी होते हैं जो इन्टरनेट के माध्यम से आपस में जुड़े होते हैं और एक साथ किसी गेम का आनंद लेते हैं। इसमें खिलाड़ी एक साथ टीम बना कर किसी दूसरी टीम को परास्त करने की कोशिश करते हैं या फिर आपस में ही एक दुसरे को हराने की कोशिश करते हैं। इसीलिए ऑनलाइन गेम ऑफलाइन की तुलना में ज्यादा पसंद किये जाते हैं।

यह दुनिया काफी समय से ऑनलाइन गेम का आनन्द ले रही हैं पर पहले इन्टरनेट की सुविधा है किसी के लिए उपलब्ध नहीं थी इसलिए बहुत ही कम लोग इन गेम्स को खेलते थे पर अब इन्टरनेट हर किसी के पास है तथा पहले की तुलने में गेम्स की क्वालिटी और क्वांटिटी भी बड़ चुकी है और इनको खेलने वाले प्लेयर्स की संख्या भी काफी बड़ गयी है। आज के समय में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम है PUBG Mobile, Garena Free Fire, Call of Duty Mobile, Ludo King, Teen Patti, Rummy, Clash Of Clans आदि शामिल है।

साथ ही कई gaming console भी मौजूद है जिनके माध्यम से ऑनलाइन गेम का मजा लिया जाता है, यह बाज़ार में महंगे दामो में बिक रहे हैं और लोग बड़ी ख़ुशी से इन्हें खरीद कर ऑनलाइन गेम खेलना पसंद कर रहे हैं।

किसी भी काम को यदि अत्यधिक किया जाएँ तो वह नुकसान ही देती है उसी प्रकार ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने से भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन गेम खेलने से क्या नुकसान हो सकते हैं?

Disadvantages of Online Games

ऑनलाइन गेम खेलने का नुकसान

यदि आपको लगता है कि आप दिन भर ऑनलाइन गेम खेलते रहते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए वरना यह आपको कई तरह की परेशानियों में डाल सकता है, ऑनलाइन गेम से होने वाले नुकसानों के बारें में जानने के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

लग सकती हैं लत

ऑनलाइन गेम खेलने की लत आसानी से लग सकती है, क्योकि ऑनलाइन गेम खेलते समय जीत हासिल करने पर बॉडी में डोपामाइन हार्मोन रिलीज़ होता है और ख़ुशी का अनुभव होता है। इसी कारण व्यक्ति गेम खेलने का आदी हो जाता है। गेम को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि व्यक्ति उसे ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हैं ताकि गेमिंग कम्पनी को फायदा हो सकें।

Stress का कारण

गेम में जब हांर का सामना करना पड़ता है तो व्यक्ति स्ट्रेस हो जाता है क्योकि हारने पर उसे काफी दुःख महसूस होता है। कई लोगों के साथ यह भी देखा गया है कि लगातार हारने के कारण वह कुछ ज्यादा ही स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं और उनका मस्तिष्क काफी ज्यादा प्रभावित हो जाता है।

शरीरिक परेशानियां

शरीर यदि लगातार एक ही अवस्था में बैठा रहे हैं तो उसमे कई तरह की समस्याएँ जन्म लेने लगती है, और ऑनलाइन गेम खेलने के कारण व्यक्ति की गर्दन, हाथ पैर, कमर में दर्द होने लगता है। साथ ही व्यायाम की कमी के कारण शरीर के अंग कमजोर पड़ने लगते हैं, वजन अनियंत्रित हो जाता है, इम्युनिटी कमजोर हो सकती हैं।

समय की बर्बादी

ऑनलाइन गेम के माध्यम से केवल कुछ ही लोग पैसे कमा रहे हैं बाकि लोग केवल अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और जरुरी कामों को नजरअंदाज कर रहे हैं, समय बीत जाने के बाद व्यक्ति को पता लगता है कि उसके अपना कीमती समय केवल ऑनलाइन गेम खेलने में ही बिता दिया और उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।

व्यवहार पर असर

एक बार यदि ऑनलाइन गेम खेलन की लत लग जाएँ तो व्यक्ति उसके बिना नहीं रह पाता है और बेचेनी महसूस करता है, गेम खेलते समय यदि कोई उसे डिस्टर्ब कर दें तो वह उस पर अत्यधिक गुस्सा करने लगता है। गेम में समय देने के कारण वह अपनों से दूर हो सकता है, ऑनलाइन गेम के कारण व्यक्ति अकेली सुनसान जगहों पर भी रहने की कोशिश कर सकता है।

पैसो का नुकसान

ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लोग महंगे महंगे मोबाइल और gaming console खरीदने लगें हैं, इसके अलावा ऑनलाइन गेम में भी कई तरह है ऐसे आप्शन होते हैं जो गेम को और इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं पर कम्पनी इसके लिए चार्ज करती है और गेम का आदी व्यक्ति उसके लिए भी अपने पैसे खर्च करने लगता है, और हजारो रूपये तक खर्च कर देता है, कई बार ऑनलाइन गेम के नाम पर फ्रौड भी हो सकता है और वर्तमान में ऐसे कई केस देखे गये हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment