हमारे एंटरटेनमेंट के लिए कई चीज़ें बनी हैं जिनमें से फिल्में और टीवी शो को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। एक समय था जब फिल्में देखने के लिए थिएटर और टीवी देखने के लिए मोहल्ले के रईस अंकल के घर पर जाना पड़ता था! लेकिन तकनिकी के विकास ने हमें उस मुकाम तक पहुंचा दिया है कि आजकल हर कोई अपने फ़ोन पर ही मूवी और वेब सीरीज देख सकता है। अपने पसंद का कंटेंट देखने के लिए अब आपको किसी का मोहताज़ होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। इस लेख में आप ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) के बारे में जानेंगे जैसे ओटीटी प्लेटफार्म क्या होता है? (OTT Platform Kya Hai), इसका फुल फॉर्म क्या है आदि।
OTT Full Form:
OTT का फुल फॉर्म Over The Top (ओवर दी टॉप) होता है। जिसका हिंदी अर्थ कहा जा सकता है सबसे ऊपर! वैसे हाँ सबसे ऊपर ही तो है आजकल ओटीटी प्लेटफार्म! हर कोई बस घंटों तक इन्ही को देखा करता है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो हज़ारों का खर्चा हर महीने करके अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लिए बैठे हैं और कुछ लोग जुगाड़ू हैं जो इन लोगों को अपना दोस्त बनाये बैठे हैं ताकि फ्री में कंटेंट देख सकें!
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंओटीटी प्लेटफार्म क्या होता है? (OTT Platform Kya Hai)
ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको Web Series, Films देखने की सुविधा मिलती है। पर इससे पहले आपको ओटीटी प्लेटफार्म का Subscription लेना होता है, हर प्लेटफार्म का चार्ज अलग अलग होता है। ओटीटी प्लेटफार्म पर कई तरह की फिल्में, सीरीज़ देखने को मिल जाती है जो आज के समय में मनोरंजन का एक साधन है। भारत में कई ओटीटी प्लेटफार्म है जिन पर हजारो की संख्या में रोमांटिक, हॉरर, थ्रिलर फिल्में तथा सीरीज़ मोजूद है। ओटीटी प्लेटफार्म को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योकि ओटीटी प्लेटफार्म पर subscription का यह फायदा होता है कि आप किसी भी समय और कही से भी फिल्म या सीरीज प्ले कर देख सकते हैं आपको यह सुविधा tv cable पर नही मिल पाती थी जिस कारण लोगो को ओटीटी प्लेटफार्म ज्यादा पसंद आ रहे है। यहा आप अपनी पसंद से यानिकी की अपनी रूचि के आधार पर फिल्में व सीरीज़ देख सकने के लिए स्वतंत्र होते हैं। आज भारत में 40 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स हैं जिसमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, डिज़नी हॉटस्टार, जिओ सिनेमा, सोनी लिव है। आप OTT प्लेटफॉर्म्स का उपयोग इन्टरनेट के माध्यम से करते हैं इसीलिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, PC, स्मार्ट टीवी, टेबलेट पर OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs
OTT का फुल फॉर्म Over The Top (ओवर दी टॉप) होता है।
कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जो एड के साथ कुछ हद तक फ्री कंटेंट देते हैं जैसे हॉटस्टार, MX प्लेयर आदि! इसके अलावा आप जिओ या एयरटेल का इंटरनेट सब्सक्रिप्शन लेकर भी फ्री में OTT सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
अमेज़न प्राइम का हर साल का खर्च 1499 रूपये है! पहले यह 999 हुआ करता था।
जी नहीं! अब वो दिन बीत गए! नेटफ्लिक्स ने अब फ्री ट्रायल देना बंद कर दिया है!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –