क्या आप जानते है कि दोनों छाती के बीच में तिल होने का मतलब क्या होता है? अगर नही तो इस लेख में आप जान जाएँगे। समुद्रशास्त्र के अनुसार आपके शरीर पर अलग अलग स्थान पर मोजूद तिल बहुत कुछ कहते हैं इनका कुछ ना कुछ संकेत होता है और यह आपको भविष्य के बारे में भी बताते हैं जिन्हें आज आप जानने वाले हैं।
दोनों छाती के बीच में तिल होने का मतलब
सीने पर दाईं तरफ तिल का मतलब
जिन लोगो के सीने पर दाईं तरफ तिल होता है वो बहुत ही खुशकिस्मत माने जाते हैं उनके जीवन में खुशियाँ भरी रहती है पर आर्थिक रूप से ऐसे लोग अस्थिर रहतें हैं मतलब पैसा आता जाता रहता है।
सीने पर बाईं तरफ तिल का मतलब
जिस व्यक्ति के सीने पर बाईं तरह तिल होता है उसके जीवन में समस्याओ का आना जाना लगा रहता है और ऐसे लोगो की अधिकतर लव मेरिज होती है पर समस्याए ज्यादा समय तक नही रहती है वे शांतिपूर्वक हल हो जाती है।
सीने के बीच में तिल का अर्थ
जिस इंसान के सीने के बीच में तिल होता है वो अत्यधिक किस्मत वाला होता है तथा इसके जीवन में समस्याएँ ना के बराबर होती है उसको एक अच्छा जीवन साथी भी मिलता है पर इन लोगो की संख्या कम ही होती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Til Ko English Mein Kya Kahate Hain?
- क्या बुधवार को सोना खरीदना होता है अशुभ?
- स्त्री के बाएं छाती पर तिल होना
- एकादशी को तुलसी में दीपक जलाना चाहिए या नहीं?