दूरबीन को तो लगभग हर कोई जानता है अगर आप नही जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दूरबीन का उपयोग दूर की चीजो को देखने के लिए किया जाता है इसके द्वारा दूर रखी चीजे नजदीक दिखाई देती है जिससे की उसे बारीकी और अच्छे से देखा जा सके । आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की दूरबीन का आविष्कार कब किया गया था? और इसका आविष्कार किसने किया था?
दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
दूरबीन का आविष्कार किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया था पर दूरबीन का पहला पेटेंट Hans Lippershey के नाम पर है। जानकारी के लिए बता दे गैलीलियो ने भी अपनी दूरबीन स्वयं बनाई थी।
दूरबीन का आविष्कार कब किया गया था?
अगर हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) को ही दूरबीन का अविष्कारक माना जाए तो उन्होंने 1608 में नीदरलैंड में दूरबीन का आविष्कार किया था । वह चश्मे बनाने का काम करते थे ।
दूरबीन के प्रकार और उपयोग
दूरबीन का खास उपयोग आकाशीय पिंड अथवा बहुत अधिक दुरी पर स्तथित वस्तु को आसानी से साफ साफ रूप में देख पाने के लिए होता है ।
दूरबीन के दो प्रकार होते है पहला अपवर्तक दूरबीन और दुसरा परावर्तक दूरबीन है जिसमें अपवर्तक दूरवीन ( refracting telescope) के भी तीन प्रकार के होते है ।
1 खगोलीय दूरबीन
इस दूरबीन का उपयोग ) प्रकाशिक यंत्र द्वारा आकाशीय पिंड चांद, तारे को बड़ा तथा स्पष्ट देकहने के लिए किया जाता है ।
2 पार्थिव दूरबीन
इसका उपयोग करके पृथ्वी पर स्थित ज्यादा दुरी पर रखी वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है इसका उपयोग केवल पृथ्वी पर स्थित चीजो को देखने के लिए ही किया जाता है |
3 गैलीलियन दूरबीन
गैलीलियन दूरबीन की मदद से दूर ब्राह्मण के खगोलीय पिंडों को देख कर उनकी गति का पता लगाया जाता है ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Asteroid Meaning In Hindi
- Kis Grah Ko Bhor Ka Tara Kahate Hain ? – किस ग्रह को भोर का तारा कहते हैं ?
- Prithvi Ka Aakar Kaisa Hai – पृथ्वी का आकार कैसा है?