Yog Divas Kab Manaya Jata Hai

Yog Divas Kab Manaya Jata Hai ? योग दिवस कब मनाया जाता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

योग करना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये हमे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। आज कल लोग इतने व्यस्त होते है की अपने शरीर के लिए ही समय नहीं निकाल पाते है पर यदि अपनी दिनचर्या में बदलाव कर हम सुबह केवल एक घंटा योग करे तो शरीर काफी स्वस्थ रह सकता है। योग को बड़ाव देने के लिए साल में एक बार योग दिवस बनाया है क्या आप जानते है की योग दिवस कब मनाया जाता है ( yog divas kab manaya jata hai ) अगर नहीं हो हम आपकी इसमें मदद कर सकते है।

योग दिवस की शुरवात किसने की थी ?

भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग दिवस को लेकर 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आग्रह किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day का आयोजन किया जाए। वहीं पीएम मोदी की इस अपील के बाद बहुत से देश इसके समर्थन में रहे और 177 देशों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इस पर मुहर लगा दी।

योग दिवस कब मनाया जाता है? Yog Divas Kab Manaya Jata Hai ?

अंतराष्ट्रीय योग दिवस (Antarrashtriya Yog Divas) 21 जून को मनाया जाता है। इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो को योग के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अपने जीवन में योग को जोड़े और स्वस्थ जीवन व्यतीत करे। योग से संबंधी जानकारिया जुटाना आज कल बहुत आसान है बहुत सी किताबे बाजार में उपलब्ध है और वैसे भी अब इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी मिल जाती है।

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस?

भारत पौराणिक काल से ही अंतरिक्ष विज्ञान आदि के बारे में जानता है यहां बहुत से विद्वान् और वैज्ञानिक रहे हे जो दुनिया को इनसे अवगत कराते आये है । ऐसा माना जाता है की 21 जून सबसे लम्बा दिन होता है साथ ही इसे इसे ग्रीष्म की संक्रांति भी कहा जाता है। इस समय सूर्य दक्षिणायन हो जाते हैं और दक्षिणायन आध्यात्मिक विद्या प्राप्त करने के लिए बेहद सही समय होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment