हाईवे पर गाड़ी चलाने के नियम

हाईवे पर गाड़ी चलाते समय जरुर करें इन नियमों का पालन

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हाईवे पर यदि नियमों का पालन किया जाएँ तो होने वाले हादसों की संख्या में कमी लाई जा सकती है, पर हर कोई नियमों का पालन नहीं करता है जिस कारण आयें दिन सड़क हादसें होते रहते हैं और हर रोज कई लोगों की इन हादसों में जान चली जाती है। रोड पर वाहन चलाते समय कई नियमों का पालन करना होता है यदि इन नियमों का पालन न किया जाएँ तो हादसें हो सकते हैं और पुलिस का चलन भी कट सकता है। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से पहले ड्राईवर को सारे नियम तथा ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी एक्सीडेंट को कम किया जा सकता है।

स्पीड का ध्यान रखें

तेज रफ़्तार गाड़ियाँ ज्यादा हादसों की शिकार होती है क्योकि अनियमित रूप से गाड़ी को तेज भगाना हादसों को निमंत्रण देता है। इसीलिए कभी भी अनावश्यक रूप से तेज गाड़ी न चलाएं और यदि हमेशा रोड पर लगे साईन बोर्ड पर ध्यान रखें कि हाईवे पर गाड़ी चलाने की स्पीड लिमिट क्या है इससे तेज गाड़ी चलाने से बचें।

ओवरटेक के नियम

यदि आप किसी रोड पर है यहाँ ओवरटेक करना खतरनाक प्रतीत हो रहा है और सिंगल रोड है तो आपके ओवरटेक नहीं करना चाहिए, किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले यह सुनिश्चित करले कि जिस गाड़ी को अप ओवरटेक करने वाले हैं उसकी स्पीड आपसे कम हो, तथा आपके द्वारा गाडी की ज्यादा स्पीड बढाना खतरनाक हो सकता है। साथ ही ध्यान रहें कि किसी वाहन को ओवरटेक करते समय हमेशा दाहिनी ओर से ही ओवरटेक करें, इस ओर से सामने के वाहन का ड्राइवर आपको ठीक से देख सकता है।

सीटबेल्ट जरुर पहने

सीटबेल्ट लगाने से दुर्घटना होने की स्थिति में गंभीर चोटों से बचा जा सकता है क्योकि सीटबेल्ट पहनने से दुर्घटना के समय व्यक्ति सीट पर ही रहता है जिस कारण उसे चोट कम चोट लगती है। तथा सीटबेल्ट लगाने से कई लोगों की जाना तक बच जाती है इसीलिए इससे सबसे जरुरी नियमों में शामिल किया गया है।

मोबाइल का न करें इस्तेमाल

एक शोध में पता चला है कि मोबाइल का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाने से दुर्घटना होने की सम्भावना बड़ जाती है इसी कारण से गाड़ी चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। मोबाइल का प्रयोग करने से या फ़ोन पर बात करने से व्यक्ति का ध्यान भटक सकता है जिस कारण गाड़ी पर सही से कण्ट्रोल नहीं रहता है।

वाहनों से दूरी

हाईवे या एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाये समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको किसी भी गाड़ी के ज्यादा पास में गाड़ी नहीं चलाना है और खासकर बड़ी गाड़ी के ज्यादा पास गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। आपको सामने वाली गाड़ी से लगभग 3 सेकंड की दूरी रखना होगी, 3 सेकंड की दूरी का अर्थ है कि सामने वाली गाड़ी रोड के साइड के पेड़ को जब क्रॉस करें तो आप उसके 3 सेकंड बाद उस पेड़ को क्रॉस करें।

इंडिकेटर देना है जरुरी

कभी भी बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को न मोड वरना अचानक गाड़ी मोड़ने के कारण दूसरा अंजन व्यक्ति आपकी गाड़ी से आ टकरा सकता है। इसीलिए आप जिस तरफ टर्न लेना चाहते हैं उस साइड का इंडिकेटर जरुर चालु कर लें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment