आपके बाज़ार में बिकने वाले फलो पर लगे स्टीकर तो जरुर देखे होंगे, पर आखिर इन स्टीकर का मतबल क्या होता है? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको फलों पर लगे स्टीकर का मतलब क्या होता है? इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
फलों पर लगे स्टीकर का मतलब क्या होता है?
यह स्टीकर फलो की गुणवत्ता को दर्शाने का काम करते हैं ताकि ग्राहक को फल खरीदने में आसानी हो सकें और फलो की एक्सपायरी डेट भी पता लग सकें। इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर प्रोड्यूस स्टैंडर्ड्स (IFPS) द्वारा आयोजित एक कठोर समीक्षा प्रक्रिया के बाद फलों और सब्जियों को PLU कोड दिए जाते हैं ।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!फलो पर तीन तरह के स्टीकर लगे होते हैं जो अलग-अलग बात को दर्शाते हैं तो आइये जानते हैं इस बारे में।
- जिस फल पर लगे स्टीकर पर 5 अंक का कोड होता है और जो 9 से प्रारम्भ होता है वह यह दर्शाता है कि फल जैविक तरीके से उगाया गया है और यह फल स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होगा।
- फल पर 5 अंक का कोड लगा हो और वह 8 से प्रारम्भ हो रहा होतो इसका अर्थ है कि फल को जैविक तरीके से तो उगाया गया है परन्तु इसमें अनुवांशिक बदलाव किए गए है।
- फल पर लगा 4 अंक का कोड यह दर्शाता है कि फल कृत्रिम तरीके से पकाया गया है तथा फलों को कीटनाशक और रसायनों के उपयोग से उगाया गया है। यह बाज़ार में एनी फलो की तुलना में सस्ते हो सकते हैं पर यह स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं।
FAQs
जिन फलों स्टिकर्स में 4 डिजिट वाला कोड होता है वह यह दर्शाता है कि इन फलों को उगाते समय ट्रेडिशनल कीटनशकों या केमिकल्स का उपयोग किया गया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –