gauraiya ka vaigyanik naam

गौरैया का वैज्ञानिक नाम क्या है – Gauraiya Ka Vaigyanik Naam?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

गौरैया एक छोटी सी भूरे और सफेद रंग की चिड़िया है जो लगभग 16 सेंटीमीटर लम्बी तथा इसका वजन 24 से 40 ग्राम तक हो सकता है। इसकी अधिकतर उम्र 5 साल तक होती है। इसकी अधिकतम उड़ने की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। यह चिड़िया पहले के समय में अधिक देखी जाती थी पर इनकी संख्या में दिन प्रति दिन कमी होती जा रही है इनके बचाव के प्रति जागरूकता के लिए हर साल 20 मार्च को विश्व गौ​रैया दिवस मनाया जाता है। इनके घटने का मुख्य कारण शहरीकरण, दाने पानी की समस्या, मोबाइल टावर, प्रदुषण आदि है। गौरैया की प्रजातियाँ अब अधिकतर केवल गांवों में ही दिखाई देती है यहाँ इनको जीवन व्यतीत करने के लिए अनुकूल वातावरण मिल जाता है। अधिकतर शहरों में जहा अभी भी कुछ गौरैया बची है उन शहरी इलाकों में गौरैया की छह तरह ही प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमे हाउस स्पैरो, स्पेनिश स्पैरो, सिंड स्पैरो, रसेट स्पैरो, डेड सी स्पैरो और ट्री स्पैरो शामिल है। आगे आप जानेंगे कि गौरैया का वैज्ञानिक नाम क्या है (Gauraiya Ka Vaigyanik Naam)

गौरैया का वैज्ञानिक नाम क्या है (Gauraiya Ka Vaigyanik Naam)

गौरैया का वैज्ञानिक नाम पैसर डोमेस्टिकस है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment