ये धरती, चाँद-सितारे और ये सूरज हमेशा-हमेशा के लिए मौजूद थे, हैं और रहेंगे। हमेशा से तात्पर्य एक सतत चलने वाली प्रक्रिया से है। जैसे रोज सुबह दिन होता है और रात को शाम हो जाती है, अन्धेरा छा जाता है। यह एक हमेशा चलने वाली प्रोसेस है। ऐसे ही यदि कोई व्यक्ति एक ही प्रकार का कार्य हमेशा करता है या एक ही तरह का व्यवहार दिखाता है तो उससे हम उसके स्वभाव व मानसिक स्तिथि का भी आंकलन कर सकते हैं। खैर ये तो सब बड़ी बड़ी बातें हैं आज हम यह जानने के लिए आये हैं कि आखिर हमेशा का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
हमेशा का पर्यायवाची शब्द
हमेशा के कुछ पर्यायवाची शब्द हमने नीचे लिख दिए हैं।
- सतत
- निरंतर
- सदैव
- हरदम
- सर्वदा
- शाश्वत
- दिन-रात
- प्रतिपल
- प्रतिक्षण
- नित्य
अंग्रेजी में हम हमेशा को फॉरएवर कहते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- नीच व्यक्ति का पर्यायवाची शब्द
- 1000+ पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd
- दूध का पर्यायवाची क्या है?
- कान का पर्यायवाची शब्द क्या है?