नीच व्यक्ति एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसका कार्य दुष्ट प्रवत्ति का होता है। वह किसी का भी भला करना नहीं चाहता। ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप होते हैं। वे न तो खुद सुखी रहते हैं न ही दूसरों को भी सुखी रहने देते हैं। इन व्यक्तियों का केवल भगवान् ही भला कर सकता है। जितना हो सके ऐसे लोगों को दूर रहना चाहिए एवं यदि आपका कोई परिचित ही ऐसा व्यक्ति है तो उससे धीरे धीरे करके दुरी बना लेने में ही आपकी भलाई है। नहीं तो कभी न कभी भविष्य में ऐसा व्यक्ति आपको हानि अवश्य ही पहुँचाने के प्रयास करेगा। चलिये आज हम जानते हैं कि नीच व्यक्ति का पर्यायवाची शब्द क्या है?
नीच व्यक्ति का पर्यायवाची शब्द
नीच व्यक्ति के लिए पर्यायवाची शब्द अग्रलिखित हैं।
- अधम
- दुष्ट
- दुराचारी
- धूर्त
- कपटी
- कुटिल
- पापी
- दुर्जन
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- स्वामी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
- दूध का पर्यायवाची क्या है?
- Pani Ka Paryayvachi Shabd – पानी का पर्यायवाची शब्द
- 1000+ पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd