हनुमान जी भगवान शंकर का अवतार है जिनका मुख वानर के समान है तथा एक विशाल बलशाली शरीर है तथा यह शक्ति और बुद्धि के प्रतिक माने जाते हैं। त्रेतायुग युग में विष्णु भगवान के अवतार राम के परम मित्र और भक्त हनुमान जी रामायण के प्रमुख पात्र है। रामायण का सुंदरकांड हनुमान पर ही केंद्रित है। हनुमान जी चिरंजीवी है अर्थ अमर है, आज भी हनुमान जी के कई भक्त प्रतिदिन इनकी आराधना करते हैं। यदि आप अपने बच्चे का नाम हनुमान जी के नाम पर रखना चाहते हैं तो इस लेख में आपको हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम इन्ही मेसे आप किसी एक नाम का चयन कर सकते हैं।

हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम
- अंजय – अजेय
 - अभ्यंत – निडर
 - अजेश – रस लेनेवाला
 - मनोजव्य – हवा के समान तेज
 - रीतम – पवित्र
 - शूर
 - अक्षहन्त्रे – रावण के सबसे छोटे पुत्र अक्ष का वध करने वाला
 - अमित विक्रम – जिसकी वीरता असीम और अथाह है
 - अनिल – शुद्धतम, हवा
 - आंजनेय – अंजना का पुत्र
 - श्रितिक
 - मारुति
 - रुद्रांश – भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार
 - अतुलित – जिसकी कोई तुलना नहीं
 - अमितविक्रम – असीमित वीरता वाला
 - अनंतकाया – असीम, अनंत
 - अनिलसुता- पवन पुत्र
 - बजरंग
 - बजरंगी – एक योद्धा
 - भक्तवत्सल – जो अपने सभी भक्तों से प्रेम करते हैं
 - जो भविष्य के प्रति सचेत है
 - चिरंजीवी – अमर
 - दीनबांधव – दीन-दुखियों के रक्षक और रक्षक
 - ध्यानञ्जनेय – ध्यानमग्न मुद्रा में
 - दीनबंधव – गरीबों का मित्र
 - दीनबंधावे – उत्पीड़ितों का रक्षक
 - ईराज – वायुजनित
 - गुणसागर – गुणों का सागर
 - जितेन्द्रिय – जिसने इंद्रियों को अपने वश में कर लिया
 - तेजस्स – र्वाधिक दीप्तिमान
 - रूद्राय – भगवान शिव से जन्मे
 

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
					