सोशल मीडिया पर जब आप कोई पोस्ट करते हैं या किसी का पोस्ट देखते हैं तो वहाँ एक टर्म आपको मिलती है जिसे हैशटैग कहा जाता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भर भर के अपने पोस्ट में हैशटैग्स का उपयोग करते हैं। चाहे वह हैशटैग्स उसे पोस्ट से रिलेटेड हो या न हो बस स्वेग दिखाने के लिए या फालतू में ही लोग कुछ हैशटैग उस पोस्ट के कैप्शन में जोड़ देते हैं। लेकिन आखिर क्या कुछ भी एक पोस्ट के कैप्शन में एक # का सिंबल लगा कर लिख देना उसे हैशटैग बना देता है? चलिए आज हम चर्चा करते हैं इसी बात पर कि हैशटैग क्या होता है इसकी शुरुआत कहाँ से हुई और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं?
हैशटैग क्या होता है ?
Hashtag Meaning in Hindi: हैशटैग में हैश एक सिंबल है जिससे हम ‘#’ से दर्शाते हैं। जब इस हैश को हम किसी भी शब्द या वाक्य के साथ सोशल मीडिया पर उपयोग करते हैं तो इसका मतलब हैशटैग हो जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इसे इस्लेमाल करके हम हमारी पोस्ट को उसकी कैटेगरी में सोशल मीडिया पर पब्लिश कर देते है। हैशटैग इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट सर्च बॉक्स पर उस केटेगरी के बारे में सर्च करने पर दिखाई देने लगती है।
हैशटैग (#) किसी भी शब्द या वाक्य के सबसे पहले लिखा जाता है जिसमे किसी भी नंबर या लेटर का उपयोग किया जाता है।
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए लोग हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा पोस्ट और फोटो को वाइरल करने के लिए भी हैशटैग का उपयोग किया जाता है।
हैशटैग का मतलब क्या है ?
हैशटैग दो शब्दों से मिलकर बना है हैश और टैग। सोशल मीडिया में टैग का मतलब होता है किसी को अपने साथ जोड़ना।
किसी भी मित्र को अपने सोशल मीडिया पर टैग करने से जो पोस्ट आपने डाली है वो उसे और उससे जुड़े हर इंसान को दिखेगी जो उसके सोशल मीडिया वाल पर जुड़ा है।
टैग लगाने से आपकी इमेज, विडिओ, गिफ आदि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच पाता है।
हैशटैग लगाना क्यों ज़रूरी है ?
आज सोशल मीडिया 3.50 बिलियन से भी ज़्यादा लोग चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर एक सेकंड में लाखों पोस्ट पब्लिश होती है। इस कारण कोई भी पोस्ट जल्दी वाइरल नहीं होती और किसी भी पोस्ट को वाइरल करने के लिए हैशटैग का उपयोग बहुत सुविधापूर्ण है। किसी भी व्यक्ति के सर्च बॉक्स पर हैशटैग लगाने से उससे जुडी हर पोस्ट उसे दिखाई देगी और उस हैशटैग पर अपनी पोस्ट पब्लिश करने से बहुत जल्दी वाइरल होगी।
हैशटैग का उपयोग कैसे करें?
जब आप कोई फोटो इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालना चाहते हैं तो जब आप कैप्शन लिख रहे होते हैं तो # का सिंबल लगा कर उस फोटो से रिलेटेड वर्ड्स लिखें। जैसे आपने एक फोटो पहाड़ियों का लिया है, तो आप #Mountains हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य हैशटैग्स जैसे #nature #lifeinmountains आदि का भी आप इसमें उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखियेगा कि काफी सारे ऐसे हैशटैग्स हैं जिनपर हर सेकंड में हज़ारों पोस्ट होते हैं और ऐसे हैशटैग्स यदि आप इस्तेमाल करेंगे तो भी आपकी पोस्ट उन हज़ारों की संख्या में गुम हो जाएगी। तो यदि आपका अकाउंट कम फॉलोवर्स वाला है तो कम से कम उपयोग में लाये जाने वाले हैशटैग का ही प्रयोग करें ताकि लम्बे समय तक उस हैशटैग पर आपकी पोस्ट दिखाई पड़े। इसके अलावा फालतू के हैशटैग जो आपकी पोस्ट से मेल नहीं कहते उनका उपयोग करने से बचें।
हैशटैग की शुरुआत कहाँ से हुई?
हैशटैग को पौण्ड साइन के नाम से भी जाना जाता है। इसे सबसे पहले क्रिस मेसिना द्वारा ट्विटर पर उपयोग में लिया गया था तथा 23 अगस्त 2007 में इसका नाम हैशटैग रख दिया गया।
निष्कर्ष:
आजके इस लेख में आपने जाना कि हैशटैग क्या होता है (हैशटैग का मतलब क्या होता है) और उससे जुड़े अन्य कुछ तथ्य जो आपको हैशटैग का सही उपयोग करने में सहायता करेंगे व साथ ही यह भी आपने जाना कि एक नया हैशटैग कैसे बनाया जा सकता है। इसी तरह के पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहें और साथ ही कमेंट करके हमें यह भी बताए की आपको पोस्ट कैसा लगा और किस प्रकार के पोस्ट आपको यहां पढ़ना पसंद है अथवा कौनसे पोस्ट हम आपके लिए बना सकते हैं।
FAQs
हैशटैग दो शब्दों से मिलकर बना है हैश और टैग। जब आप # का सिंबल लगाकर किसी शब्द को लिखते हैं तो आपका वह पोस्ट उस कैटेगरी में टैग हो जाता है जिस केटेगरी का नाम आपने # के सिम्बल के आगे लिखा है।
हैशटैग का उपयोग सामान्यतः किसी केटेगरी से रिलेटेड फोटोग्राफ्स और वीडियोस को ढूंढने के लिए अथवा उनमें जोड़ने के लिए किया जाता है।
हैशटैग बनाना बहुत ही आसान है। आप यदि कोई अपना नया हैशटैग चलाना चाहते हैं तो केवल आपको एक नया सा कोई शब्द सोचना है जो आपके फोटोग्राफ या इवेंट से जुड़ा हुआ हो और उसे एक # सिम्बल के साथ टाइप करदें। उदहारण के लिए आपके स्टोर का नाम है Unique और आप इस स्टोर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और जो भी बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े आइडियाज देगा उसे आप उपहार देंगे तो इसके लिए आप #UniqueBirthdayCelebrationIdeas बना सकते हैं और सबको बता सकते हैं ताकि वे यह हैशटैग उपयोग कर पोस्ट करें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –