इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं? साथ ही कीबोर्ड से जुडी कई अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे।
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?
कीबोर्ड कई कंपनियों द्वारा बनाये जाता हैं इसीलिए इसमें बटन की संख्या कम-ज्यादा होती है। भारत में आपको Microsoft, Logitech, Casio, Kawai आदि कम्पनियों के कीबोर्ड देखने को मिल जाएँगे। कीबोर्ड कई तरह के हो सकते हैं जैसे – Standard Keyboard, Gaming Keybord, Mechanical Keyboard आदि। हम ऑफिस और घर में Standard Keyboard का उपयोग करते हैं जिसमे 104 तक बटन हो सकते हैं। Gaming keyboard और Media Keyboard में बटन की संख्या 115 तक हो सकती है। एक कीबोर्ड में कई तरह के बटन होते हैं =
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!- अल्फ़ान्यूमेरिक बटन
- न्यूमेरिक बटन
- नेविगेशन बटन
- फंक्शन बटन
- नियंत्रण बटन
अल्फ़ान्यूमेरिक बटन
अल्फ़ान्यूमेरिक बटन में A to Z तक की Key होती है। तथा “Tab” , “Space” , “Enter”, “Caps Lock” , “Shift” , “Alt” , “ctrl” और कई चिन्ह जैसे – ( , . / ; : ‘ ” [ ] { } ) होते हैं।
न्यूमेरिक बटन
न्यूमेरिक बटन में 0 से 9 तक के अंक + – * / शामिल होते हैं। न्यूमेरिक बटन 17 बटन होते है. जो नंबर को टाइप करने के लिए और गणित से सम्बन्धित होते हैं।
नेविगेशन बटन
किसी भी पेज को नियंत्रित करने के लिए नेविगेशन बटन्स का उपयोग होता है। इसमें “Delete” , “Home” , “End” , “Insert” , “Page up” , “Page Down शामिल है।
फंक्शन बटन
कीबोर्ड पर दिखने वाले F1 से लेकर F12 तक के बटन फंक्शन कहलाते हैं। यह कीबोर्ड में उपर की तरफ होते हैं।
नियंत्रण बटन
नियंत्रण बटन यानिकी Control Keys का उपयोग शोर्ट कट्स के लिए किया जाता है जैसे कॉपी, पेस्ट करना आदि। इसके बटन Space bar” , “Caps Lock” , “Backspace” , “Shift” , “Ctrl” , “Tab” , “Enter” और “Window keys” होते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –