हैंडसम दिखने का आसान तरीका

हैंडसम दिखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हर लड़का चाहता है कि वह हैंडसम दिखे ताकि हर किसी के सामने उसका अच्छा इंप्रेशन पड़ें और लड़कियां भी उसे भाव दें। हैंडसम दिखने के लिए लड़के कई तरह के प्रयास करते हैं चाहे स्कूल जाना हो, कॉलेज जाना हो या किसी प्रोग्राम में जाना हो वह हर जगह अच्छा दिखना चाहते हैं। उसी तरह लड़कियां भी सजना सवरना पसंद करती है और किसी वेडिंग में जाने की बात आती है तो वह खुबसूरत दिखने के लिए घंटो पार्लर में बिता देती है।

जिस तरह लड़कियां खुद को अच्छा दिखाने के लिए इतनी मेहनत करती है उतनी शायद ही लड़के करते होंगे, फिर भी कोई भी लडका ऐसा नहीं चाहेगा कि वह हैंडसम न दिखें, हैंडसम दिखने के कई फायदे होते हैं जैसे लड़कियों को आसानी से इम्प्रेस किया जा सकता है, सोसाइटी में एक अच्छी छवि बनती है, लोग आपको दोस्त बनाना चाहते हैं आदि, इसीलिए लड़के हैंडसम दिखने की कोशिश करते हैं। यदि आप हैंडसम दिखने का आसान तरीका खोज रहें हैं तो इस आर्टिकल में आपको कुछ तरीके बताएं गये हैं जिनके माध्यम से आप हैंडसम दिख सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हेंडसम दिखना इसलिए भी जरुरी है क्योकि आज के समय में सोशल मीडिया का जमाना है और लोग खुबसूरत लोगों से जल्दी जुड़ते हैं, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने की बात हो, रील बनाने की बात हो या Live आने की यदि व्यक्ति हेंडसम है तो उसे अच्छा रीस्पोंस मिलता है और वह ज्यादा Like बटोर सकता है। हेंडसम दिखने के लिए कई बातो का ध्यान रखना पड़ता है और कई प्रयास भी करने होते हैं वैसे कुछ लड़के जन्म से हेंडसम होते हैं और उन्हें किसी तरह के प्रयासों की जरूरत नहीं होती है फिर भी यदि वह अपनी इस सुन्दरता का ध्यान नहीं रखेंगे तो यह सुन्दरता कम होती जाएगी। बहुत से लड़के काला रंग होने के कारण निराश रहते हैं और सोचते हैं कि यह दुनिया उनका मजाक बनाएगी पर कभी भी ऐसा नहीं सोचना चाहिए।

हैंडसम दिखने का आसान तरीका (How to Look Handsome)

चेहरा और सफाई

हैंडसम दिखने के लिए यदि सबसे ज्यादा कुछ अहमियत रखता है वह होता है चेहरा, चेहरे से ही व्यक्ति सुंदर दिखता है, इसीलिए सबसे जरुरी है इसका ख्याल रखा जाएं और समय से चेहरे की सफाई की जाएँ। दिन में कम से कम तीन बार चेहरे को धोना चाहिए तथा ऐसे साबुन और क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिसमे अत्यधिक मात्रा में केमिकल होता है और चेहरे पर यदि किल मुहासे हैं तो चिकित्सक की मदद जरुर लें।

धुल मिट्टी के कारण चेहरा बिगड़ने लगता है तथा चेहरे की रंगत कम हो जाती है इसीलिए इसे धुल आदि से भी बचाना चाहिए। प्रतिदिन नहाना चाहिए और शरीर की सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि सुंदर दिखा जा सकें और आपके शरीर से दुर्गन्ध न आयें।

बालों और दाढ़ी का ध्यान

समय-समय पर बालों को धोना चाहिए तथा बालों पर तरह तरह के शेम्पू आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए वरना बाल सफेद होने लगते हैं या फिर झड़ भी सकते हैं। बालों को अपने चेहरे के अनुसार सेट करें ताकि सुंदर दिखा जा सकें, बालों को मजबूत और घना रखने के लिए पोषण और व्यायाम पर ध्यान दें। दाड़ी के कारण हेंडसम दिखा जा सकता है यदि आपको घनी और सही तरह से दाढ़ी (Beard) आती है और आपके चेहरे पर अच्छी भी लगती है तो समय पर दाढ़ी को ट्रिम कराते रहें।

व्यायाम

व्यायाम और योग शरीर स्वस्थ्य रखता है जिस कारण चेहरा भी सुंदर दिखता है और शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं। व्यायाम और एक्सरसाइज से शरीर का वजन भी संतुलित रहता है और यह हेंडसम दिखने में काफी मददगार होता है क्योकि अनियंत्रित वजन होने पर बाहर निकली हुई दोंद या दुबला पतला सा शरीर अच्छा दिखने में बाधा बनते हैं। एक्सरसाइज करने से पाचन भी सही रहता है, सकारात्मकता और कॉंफिडेंट बढ़ता है, चेहरे पर ग्लो आता है इसीलिए एक्सरसाइज और योग हेंडसम दिखने के लिए बेहद जरुरी माने गये हैं।

ड्रेसिंग का ख्याल रखें

जरुरी नहीं है कि महंगे और लक्ज़री कपड़ो के द्वारा ही हेंडसम दिखा जा सकें यदि आपका ड्रेसिंग सेंस काफी अच्छा है तो आप सुंदर दिख सकते हैं। सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए कपड़ो पर ध्यान देना बहुत जरुरी है इसके लिए कपडे खरीदते समय जल्दबाजी न करें, जो कपड़े आपको पसंद आ रहें हैं उन्हें खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उन कपड़ो में आप कैसे लग रहें हैं।

कम्युनिकेशन सही रखें

कम्युनिकेशन यानिकी आपके बात करने के तरीको को सही रखें इससे गहरा प्रभाव पड़ता है, कम्युनिकेशन हेंडसम और स्मार्ट दिखने का आसान तरीका है और जरुरी भी माना गया है, किसी भी व्यक्ति के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग न करने, बोलने में थोड़ी नमी रखे यानिकी ऊंची आवाज़ में बात न करें, क्योकि कम्युनिकेशन के द्वारा ही आप किसी भी व्यक्ति पर अपना अच्छा इम्प्रेशन छोड़ सकते हैं, एक सुंदर चेहरे के अलावा बोलने का सही तरीका भी हेंडसम लोगों की पहचान होती है।

दांतों की सफाई

जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो उसके चेहरे के अलावा हमारी नजर उसके बालों और दाँतों पर भी पड़ती है, और यदि किसी व्यक्ति के दांत साफ़ न होतो हमारे मन में उसके प्रति एक हीन भावना उत्पन्न हो सकती है, इसीलिए हमें इस बात का ध्यान रखना है कि यदि हम समाज में एक सुंदर लडके की छवि बनाना चाहते हैं तो चेहरे के साथ-साथ बालों और दाँतों का भी ध्यान रखना होगा। दाँतों को स्वस्थ्य और साफ़ रखने के लिए प्रतिदिन ब्रश करें, पान मसाला न खाएं, धुम्रपान से बचें।

नींद लें

हेंडसम दिखने के लिए कई तरीको को अपनाना होता है और यह तरीके एकाएक असर नहीं दिखाते हैं, इनमे समय लग सकता है जैसे की हेंडसम दिखने के लिए व्यक्ति जिम जाता है चेहरे को साफ़ रखता है, संतुलित भोजन करता है और इन सबका असर धीरे धीरे ही दिखाई देता है, उसी प्रकार यदि समय पर नींद न ली जाएँ तो इसका असर चेहरे पर दिखने लगता है और चेहरा खराब होने लगता है, इसीलिए पर्याप्त नींद ले और तनाव लेने से बचे।

Accessories भी है जरुरी

हेंडसम दिखने के लिए आप Accessories का उपयोग कर सकते हैं जैसे घड़ी, चश्मा, Bracelet आदि। सुंदर सी और सामान्य Accessories एक लड़के को सुंदर दिखने में मदद करती है। इसके अलावा परफ्यूम का भी उपयोग करें , इस बात का ध्यान रखें की स्मार्ट दिखने के चक्कर में ज्यादा और अनावश्यक Accessories का उपयोग न करें, वरना आप हेंडसम दिखने के जगह अजीब लग सकते हैं।

जूते रखतें हैं खास महत्व

किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि कपड़ो और चेहरे के अलाव किसी चीज़ को नोटिस किया जाता है तो वह होते है Shoes, इसलिए जूतों को ख़ास महत्व दिया जाता है। यह सुंदर दिखने में सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं इसिलए लड़को को सलाह दी जाती है कि वह अच्छे और साफ़ जूतों का इस्तेमाल जरुर करें।

नशे से दूर रहें

नशा ही नाश का कारण होता है यह शरीर को पूरी तरह से खराब कर सकता है इसीलिए सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। एक बार व्यक्ति इन चीजों का आदि हो जाता है तो वह आसानी से इन्हें नहीं छोड़ पाता है और फिर जल्द ही बिमारियों से घिर जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति के चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है, चेहरा काला पड़ जाता है तथा वजन अनियंत्रित हो सकता है इसीलिए नशा करने वाला व्यक्ति कभी भी हेंडसम नहीं दिख सकता है।

हैंडसम दिखने का आसान तरीका

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment