वैलेंटाइन वीक में 12 फ़रवरी को हग डे मनाया जाता है, इस दिन को बहुत ही खास माना गया है क्योकि इस दिन प्यार करने वाले को गले लगा कर प्यार और विश्वास दर्शाया जाता है। माना जाता हैं कि किसी अपने के द्वारा गले लगने पर दुःख कम होता है तथ विश्वास बढ़ता हैं इसीलिए इस प्यार भरे हफ्ते में एक दिन हग डे मनाया जाता है। अगर आप किसी अपने को इस हग डे पर बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ आपको बहुत से रोमांटिक हग डे कोट्स, Hug Day Quotes In Hindi, Hug Day Wishes,Happy Hug Day Status, Happy Hug Day Hindi Shayari आदि मिल जाएँगे।
मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है जो ईश्वर ने मुझे दिया है और मैं जीवन भर के लिए अपना एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा। हैप्पी हग डे डियर!
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी… मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी । हैपी हग डे..
Hug Day Quotesदिल की एक ही ख्वाहिश है, धड़कनों की एक ही इच्छा है, की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और मैं इनमे खो जाऊं। Happy Hug Day.
कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे, इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है, आ गले लग जा मेरे प्यार। Happy Hug day.
एक ही आरजू, बाँहों में पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर जाये। Happy Hug Day Dear
एक दोस्त – यार तुझे पता है, आसमान कितना बडा है ? .दूसरा उसे Hug करके बोला – इस्से तो छोटा ही होगा
Hug Day Quotes In Hindi
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी , खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे.
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर. . . मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . . Happy Hug Day
Happy Hug Dayअपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो। Wishing you Hug day
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
इंतजार तो बस उस दिन का है जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.
तुम्हारी बांहों में हमें, जन्नत मिल गई सारी, खुदा से बोलू की अपनी, जन्नत अपने पास ही रख!!! Happy Hug Day
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे, सीने से लगालो कोई चाहत अधूरी ना रहे
Hug Day Wishes
मौका भी है मौसम भी.! हुस्न तेरा बेताब भी है.!! आ करीब सीने से लगा ले.! गले मिल सारे गम भुला ले.!!
Hug Day Messagesतेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी, तुझे गले लगाना चाहत है मेरी, ना जाना कभी दूर मुझसे, रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी। HAPPY HUG DAY.
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया, और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ, जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
बाँहों मे चले आओ सनम, हमसे सनम क्या पर्दा, यह आज का नहीं मिलन, यह संग है उम्र भर का। Happy hug day dear.
अपने हिस्से की दुनिया खुद में समेटना, या उसका मेरे गले लगना, शायद एक ही तो बात है..!!
फूलों की तरह महक जाना, यारों के अपने गले लग जाना, ऐसेस दिन रोज नहीं आते कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना। Happy Hug Day
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, इतना ना सताओ मेरे बाहों को, इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को, आग दोनो तरफ़ लगी हैं.. आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
Latest Hug Day Messages
बातों – बातों में दिल ले जाते हो … देखते हो इस तरह जान ले जाते हो … अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो … लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
Hug Day Wishesहम को हमी से चुरा लो, दिल में कही तुम छुपा लो, हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे, पास आओ गले से लगा लो। Happy Hug Day.
सिर्फ एक बार गले 🤗 लगाकर, मेरे 💘 दिल 💓 की धड़कन सुन💗💓 फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…😔😎 Hug 🤗 Day मुबारक🙂💏💏
एक बार तो मुझे से सीने लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले। HAPPY HUG DAY.
ये सर्द हवाएं कह रही है, तुझे गले से लगा लूं, छुप जाऊं तेरी बांहो में, और दुनिया को भुला दूं। HAPPY HUG DAY DEAR.
Hug Day Quotes 2024
ले चल कही दूर मुझे को, तेरे सिवा जहां कोई ना हो, बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे, कोई सवेरा ना हो। Happy Hug Day
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है, जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं, जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं, जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं, और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
कोई कहे इससे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार… मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार | Wishing you Hug day…!
जैसे Romoe ने Juliet को.. जैसे Laila ने Majnu को.. जैसे Heer ने Ranjha को.. गाले लगाया था…. बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों.. HAPPY HUGG DAY
रात दिन तू है मिरी आग़ोश में, मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू, तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते। Happy Hug Day.
Hug day quotes in hindiसिर्फ एक बार गले लग कर, मेरे दिल की धड़कन सुन, फिर लौटने का इरादा हम, तुम पर छोड़ देंगे..!! हैपी हग डे
हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म, में ही छोड़ आए थे, तुझे गले से लगाना तो, महज एक बहाना था।Happy Hug Day..
आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में ही हैं, तेरा वो पिछली तारीख को गले लगाना आज भी हसरत में है। Happy Hug day.
सुना है,हग-डे पर, अपने प्यार से कसकर गले मिलकर, उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear, कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने। I wish you a Happy Hug Day.
उसने काहा दील मे मुजे रख लो, मेने काहा दील ही तुम रख लो..!! हैप्पी हग डे
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो, अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो, दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है, अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो, हग डे पर एक हग तो दे दो। HAPPY HUG DAY
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी, किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी, बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में, रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था। हैप्पी हग डे।
मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम, लूं तुझे,की मेरे इश्क की कैद से तू, चाहकर भी ना छूट सकें, हैप्पी हग डे। HAPPY HUG DAY.
हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जा ये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये, तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये..!! Happy Hug day
देख के तेरा हसीं चेहरा, ख़ुशी से फूल जाती हूँ, आके बाहों में तुम्हारी, सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
फूलो की तरह महक जाना, यारो के अपने गले लग जाना, ऐसे दिन रोज़ नहीं आते, कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना..!! Happy Hug Day
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार, मिल रहे हैं … जाने क्या, बोले मन …. डोले सुनके, बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ!!!
बाहों के दरमियाँ, अब दूरी न रहे, सीने से लगा लो, कोई चाहत अधूरी न रहे। Happy Hug Day.
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे, कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे, लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता, बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता। Happy Hug Day dear.
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों, के माध्यम से व्यक्त करने के लिए, गले लगाना बेहतर है। हैप्पी हग डे। HAPPY HUG DAY.
आज 12 Feb हग डे है, तो कायदे से कल 13 Feb, हेन्ड वॉस डे होना चाहिये, बचपन से तेज दिमाग है, पर कभी घमंड नहीं करता। Happy Hug Day.
तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे, पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो ..!! Happy Hug Day
बातों – बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
लग जा गले के फिर, ये हसीन रात हो न हो, शायद फिर इस जनम में, मुलाकात हो न हो!!!
बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो, लेकर बाहों में सारा जहाँ भूलते हो।
बातों बातों में दिल 💕 ले जाते हो देखते हो, इस तरह जान ले जाते हो…💏 अपनी आदतों से 💘 दिल को 💗 धड़काते हो…. लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो…😍 Happy Hug 🤗 Day Jaan❤️😘😘
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू… बाँहों की पनाह में तेरे… सारी जिन्दगी गुजर जाए Happy Hug Day Jan…