आईपीएस (IPS) का फुल फॉर्म भारतीय पुलिस सेवा है, यह भारत का एक सम्माननीय पद है जिसकी Exam ‘परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग, दिल्ली (UPSC)” द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस पद के लिए केवल पुरुष ही नही महिलाऐं भी तेयारी करती है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कुछ योग्यताओ का होना आवश्यक है जो संघ लोक सेवा आयोग तथा सरकार निर्धारित करती हैं। आगे आप जानेगे की आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
आईपीएस की परीक्षा में खासकर शारीरिक मापदंड देखें जाते हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए हाईट कम से कम 165 सेंटीमीटर होना जरुरी है तथा एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट जरूरी है और जनरल कैटेगरी की महिलाओं के लिए हाईट 150 सेंटीमीटर है तथा एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 145 सेंटीमीटर हाईट होना जरुरी होता है।
पुरुषों के लिए चेस्ट कम से कम 84 सेंटीमीटर. महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना जरुरी है। एवं आखों की रौशनी की बात की जाए तो स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए. कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –