जज बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?


क्या आप जानते है कि जज बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए अगर नही तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ियेगा आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।

जज बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

जज बननें के लिए आपको एल एल बी की डिग्री की जरूरत होती है। आप बारहवी पास करने के बात यह कोर्स कर सकते हैं, जज के पास बहुत से अधिकार होते हैं जिसमे मुजरिम को सजा देने से ले कर संविधान के विरुद्ध लिए गये सरकारी फेसलो को रद्द करना है। न्यायाधिश अपने पद यानिकी रैंक के अनुसार फेसले ले सकता है क्योकि जज के कई प्रकार होते हैं, हमारे देश में तीन तरह की न्यायपालिका है जिसमे सबसे छोटा जिला न्यायालय है जो डिस्ट्रिक्ट का कोर्ट होता है और जिले के फेसले ले सकता है। फिर आता है उच्च न्यायालय हाई कोर्ट जो राज्य के फेसले ले सकता है इनके बाद आता है उच्चतम न्यायालय यानिकी सुप्रीम कोर्ट जो हर प्रकार के फेसले ले सकता हैं। जज बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओ का पालन करना होता है जैसे आपकी स्नातक की पढाई पूर्ण हो, इसके बाद आपने वकालत की पढाई कर रखी हो और इसके बाद आपको सात साल की वकालत का अनुभव होना चाहिए एवं जज बनने के लिए अधिकतम उम्र 35 हो सकती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment