आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि एसडीएम का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of SDM) और साथ ही हम जानेंगे कि एसडीएम की सैलरी कितनी होती है और एसडीएम के क्या क्या कार्य होते है?
एसडीएम का फुल फॉर्म – Full form of SDM
SDM का फुल फॉर्म SUB-DIVISIONAL MAGISTRATE है, जिसे हिंदी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश कहा जाता है। यह एक सम्माननीय और बड़ा पद है जो upsc क्लियर करने के बाद मिलता है।
एसडीएम के कार्य व सैलरी
एसडीएम एक तरह का पीसीएस रैंकिंग अधिकारी है जो राज्य के भूमि अभिलेखों के सभी ब्यौरों की देख रेख करता है, भूमि का सीमांकन करता है, राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाता है, ओबीसी, एससी/एसटी और जन्म एवं निवास प्रमाण पत्र से जुड़े काम भी एसडीएम के होते है, और इसके पास अन्य प्रशासनिक शक्तियाँ भी होती है।
SDM की सैलरी
एसीडीएम की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये तक हो सकती है और साथ ही इन्हें सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है व रहने के लिए भवन उपलब्ध कराया जाता है। और साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- क्या आप जानते है आईपीएस का फुल फॉर्म!
- डीएम (कलेक्टर) को कौन सस्पेंड कर सकता है?
- जानिए एसएसपी कैसे बन सकते है, SSP का फुल फॉर्म व उसके कार्य ?
- लबसना (LBSNAA) क्या है? : LBSNAA Full Form & Meaning in Hindi