आज के इस लेख में आप जानेंगे कि जहां छपाई होती है उसे क्या कहते हैं?
जहां छपाई होती है उसे क्या कहते हैं?
क्या आप जानते है कि जहाँ छपाई होती है उसे क्या कहते है? अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। आपको बतादे की छपाई कपड़ो पर तथा कागज दोनों पर होती है, जिस जगह कपड़ो पर छपाई होती है उसे Textile printing press कहते हैं, तथा जहाँ पेपर पर छपाई होती है उसे प्रिंटिंग प्रेस कहते हैं। पहले के समय में इन्हें छापा खाना कहा जाता था। अंग्रेजो के समय से ही भारत में प्रिंटिंग प्रेस है जो अधिकतर न्यूज़ पेपर छापती है। जिस जगह नोटों की छपाई होती है उसे नोट प्रेस कहते है। प्रिंटिंग प्रेस में अधिकतर न्यूज़ पेपर, पत्रिका, पेमप्लेट्स, विजिटिंग कार्ड, बुक आदि की छपाई होती है। तथा Textile printing press में कपड़ो पर छपाई होती है जैसे टी शर्ट, शर्ट, साड़ियाँ पर आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- जो मन को सुहाता है उसे क्या कहते हैं?
- जो सब कुछ जानता हो उसे क्या कहते हैं?
- जिसका कोई शत्रु नहीं हो उसे क्या कहते हैं?