जिसका कोई शत्रु नहीं हो उसे क्या कहते हैं

जिसका कोई शत्रु नहीं हो उसे क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज का प्रश्न है जिसका कोई शत्रु नहीं हो उसे क्या कहते हैं? आइये जानते है कि जिसका कोई शत्रु नहीं है उसे क्या कहा जाता है।

इस संसार में इस बात की सम्भावना बहुत ही कम है कि किसी का कोई शत्रु ना हो पर ऐसा होना असम्भव नही है कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जिनका कोई शत्रु नही होता है। शत्रु बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आपसी मतभेद, स्वार्थ, प्रतिस्पर्था, गलत फहमी आदि। आज के समय में लोग मित्र कम शत्रु ज्यादा बना लेते हैं इसका यह कारण है कि हर कोई स्वयं को श्रेष्ठ मानता है और दुसरो को उससे कम आकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जिसका कोई शत्रु नहीं हो उसे क्या कहते हैं?

जिसका कोई शत्रु नही होता है उसे अजातशत्रु कहते हैं। भारत में मित्र और शत्रु पर अनेक कथाएँ मौजूद है, जैसे राम और रावण शत्रु थे, कृष्ण और सुदामा मित्र आदि। शत्रुता होना अच्छी बात नही है पर व्यक्ति अभिमान और अहंकार के कारण शत्रुता को बढ़ावा दे रहे हैं पर कई बार सत्य के लिए लड़ना पड़ता है और शत्रु का सामना भी करना होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment