खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

[2024] खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

अगर आप अपना खाता ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बैंक शाखा के प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखना होती है जिसमे आपको आपकी और आपके खाते की सम्पूर्ण जानकारी देना होती है और साथ ही आपको खाता ट्रान्सफर करने का कारण भी बताना होता है, तो आइयें जानते है कि खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है।

खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
चंडीगढ़, पंजाब

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

विषय – बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सतीश शर्मा है। मैं आपके पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़, पंजाब शाखा का खाताधारक हूं और जिसका खाता क्रमांक 14454212455 है। में अपना बैंक खाता दूसरी ब्रांच में स्थान्तरित करना चाहता हूँ क्योकि मेरा नीज निवास परिवर्तित हो चूका है अब में जालंधर में निवास करता हु।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे नजदीकी बैंक शाखा में मेरा करने की कृपा करें। ताकि मै अपने बैंक से जुड़ें काम आसानी से कर सकूँ।

धन्यवाद
भवदीय
नाम – सतीश शर्मा
बैंक खाता संख्या – 14454212455
मोबाइल नंबर – 9876543210
हस्ताक्षर

प्रारूप 2

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
आईसीआईसीआई बैंक,
इंदौर, मध्यप्रदेश

विषय – बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अनिल जोशी है। मैं आपके आईसीआईसीआई बैंक, इंदौर, मध्यप्रदेश शाखा का खाताधारक हूं और जिसका IFSC Code – ICICI45222 व खाता क्रमांक 14454212455 है। में अपना बैंक खाता दूसरी ब्रांच में स्थान्तरित करने की इच्छा रखता हूँ क्योकि मेरा निवास परिवर्तित हो चूका है,अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे नजदीकी बैंक शाखा में मेरा करने की कृपा करें। ताकि मै अपने बैंक से जुड़ें काम आसानी से कर सकूँ।

धन्यवाद
नाम –
बैंक खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment