पासपोर्ट को हिंदी में पारपत्र भी कहा जाता है। यह एक दस्तावेज होता है जो की राष्ट्रिय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह दस्तावेज धारक की पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण देता है। धारक अंतराष्ट्रीय यात्रा हेतु इस दस्तावेज का उपयोग करता है। तो आइये जानते है पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? साथ ही आपको हम या भी बताएंगे कि कैसे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई यानि कि ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
पासपोर्ट क्या है?
जिस भी देश के आप नागरिक हैं उसके अलावा किसी अन्य देश में यात्रा करने हेतु पासपोर्ट की जरूरत होती है। बिना पासपोर्ट के आप किसी और देश में नही जा सकते हैं। यदि आप गलती से भी बिना पासपोर्ट के किसी दुसरे देश में किसी तिगड़म को लगाकर चले जाते हैं तो आप पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी और आप को सजा भी हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से ही पासपोर्ट को अनिवार्य किया गया है। पासपोर्ट एक तरह का आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट है जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पासपोर्ट के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- डेटऑफ बर्थ (DOB) के लिए इनमे से कोई एक दस्तावेज – 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
- निवास प्रमाण पत्र के लिए – बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक।
- भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट जिसे एनेक्चर फार्मेट-1 भी कहा जाता है।
पासपोर्ट के लिए फीस कितनी लगती है ?
1500 से 2000 रुपए तक फीस पासपोर्ट बनाने के लिए लगती है और तत्काल पासपोर्ट के लिए कुछ एक्सट्रा फीस भी दी जाती है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आपको पासपोर्ट वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है :-
- https://portal2.passportindia.gov.in पासपोर्ट वेबसाइट पर जाएं।
- नए यूजर वाले बॉक्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर पासपोर्ट सेवा पर जाएं और अपने शहर का पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।
- डाक्यूमेंट अनुसार अपना नाम सुनिश्चित करें तथा फॉर्म भरना शुरू करें जो की काफी सरल है।
- जब पूरा फॉर्म भर जाये तो रजिस्टर पर क्लिक करें।
अकॉउंट बनाने के पश्चात् आगे की प्रक्रिया :-
- अपने बनाये अकाउंट से Passport Seva की वेबसाइट पर जाएं।
- Login पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी डाल कर Continue पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात् ईमेल, पासवर्ड तथा कैरेक्टर्स जो की इमेज में होंगे उन्हें डाल कर login पर क्लिक करें।
- Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।
- इसमें आपको दो विकल्प दिखाएं जाएंगे जिसमे आप ऑनलाइन भर सकते हैं या फिर उसे प्रिंट करके बाद में उससे अपलोड कर सकते हैं । जो आप अपनी सुविधानसुर कर सकते हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Click here to fill the application form online पर क्लिक कीजिये इसमें आपको दो पेज दिखाए जाएंगे।
- इसके अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- इसके अगले पेज पर आपको निजी जानकारियां डालनी है जो की आपके दिए गए डाक्यूमेंट्स से मेल खानी चाहिए।
- इस फॉर्म को भरने के बाद सब्मिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यू सेव्ड / सब्मिटेड एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी एप्लीकेशन को अच्छे से देखलें और रेडियो बटन पर क्लिक करें । इसके बाद पेय एंड शेड्यूल बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन पेमेंट सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इससे आपके नजदीकी पासपोर्ट केंद्र की सूचि स्क्रीन पर आएगी जिसमे सबसे नजदीकि दिनांक और समय दिया होगा उसे सेलेक्ट करें।
- पी इस के लोकेशन के बगल में बने ड्राप डाउन बॉक्स में अपने सुविधा अनुसार विकल्प चुने।
- इसके बाद इमेज में दिए केरेक्टर्स टाइप कर पेय एंड बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।
- यह आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा आपका पेमेंट पूरा होते ही आप फिरसे पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएंगे और अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र से मिले पुरे एक्विपमेंट की डिटेल देखेंगे।
- इसके पाद आप अपने एप्लीकेशन रिसीप्ट प्रिंट कर लेंगे जो की आपसे पासपोर्ट सेवा केंद्र में एंट्री के वक़्त माँगा जाएगा। वहाँ अगर आपके डाक्यूमेंट्स सही हैं तो दो घंटे से अधिक समय नहीं लगेगा और आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगी।
FAQs
पासपोर्ट सामान्यतः आपके द्वारा दिए गए पते पर कूरियर सुविधा के द्वारा भेजा जाता है। कुरियर कंपनी ब्लूडार्ट इस प्रकार के दस्तावेज भेजने हेतु एक क्रिटिकल एक्सप्रेस नामक सुविधा प्रदान करती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
Mana apna passport bana ha