बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

बैंक में खुलवाना है खाता तो तैयार रखें यह डाक्यूमेंट्स! सबसे जरुरी दस्तावेजो की सूचि

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हर व्यक्ति या संस्थान के लिए एक बैंक खाता अत्यंत ही आवश्यक होता है। एक बैंक खाते के उपयोग कर आप अपनी सेविंग्स को सेफ रख सकते हैं और कई प्रकार के दैनिक या व्यवसाय से जुड़े ट्रांजेक्शन कर आसानी से रुपयों का लेन-देन कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? और साथ ही जानेंगे कि बैंक में खाते के कितने प्रकार होते है और बैंक में खाता खुलवाने के क्या-क्या फायदे होते है? हम सेविंग्स अकाउंट यानि बचत खाता से लेकर करंट अकाउंट यानि चालू खाता में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं उसकी जानकारी आपको आज देने वाले हैं।

बैंक खाते के प्रकार

बैंक खाते तीन प्रकार के होते हैं।

  • चालू खाता (Current Account) 
  • दूसरा बचत खाता ( Saving Account) 
  • तीसरा क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) 

बचत खाता (Saving Account)

बचत खाता निजी ट्रांजेक्शन्स के लिए खुलवाया जाता है। यह खाता जमा राशी पर ब्याज भी देता है। पहले बैंक्स बचत खातों पर अच्छा ब्याज देती थी लेकिन अब यह सिमटकर कि 2% से 6% तक ही रह गया है। पहले के समय में ज्यादातर सेविंग्स अकाउंट्स में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होता था। लेकिन आजकल सरकारी बैंक में भी कम से कम 2500 से 3000 रूपये तक सेविंग अकाउंट रखना ही पड़ता है। यदि आप मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं करते हैं तो आपके खाते से चार्जेज काट लिए जाते हैं। प्राइवेट बैंक्स में मिनिमम बैलेंस 10,000 से शुरू होता है।

चालू खाता (Current Account)

जब कोई व्यक्ति व्यापार करता है तो उस व्यापार हेतु किये जाने वाले लेन देन को व्यवस्थित तरीके से करने तथा पैसों को सुरक्षित रखने के लिए चालू खाते का प्रयोग करता है। इस खाते के द्वारा एक दिन में लाखो का लेन देन किया जा सकता है। इस खाते में खाताधारक को कोई ब्याज नहीं मिलता है। लेकिन हाँ ओवर-ड्राफ्ट और अन्य काफी सुविधाएं एक चालु खाता धारक को मिल सकती हैं। सरकारी बैंक में किसी चालू खाते में मिनिमम 2,500 से 5,000 रूपये तक बैलेंस रखना जरुरी होता है। यदि बात प्राइवेट बैंक की करें तो स्टार्टिंग करंट अकाउंट में ही आपको 10,000 या 25,000 रखना पड़ता है।

वेतन खाता (Salary Account)

जब किसी कंपनी या फर्म द्वारा किसी बैंक में अपने कर्मचारी के लिए कोई खाता खुलवाया जाता है तो वह एक सैलरी अकाउंट यानि वेतन खाता कहलाता है। सैलरी अकाउंट में कोई मंथली बैलेंस मेन्टेन नहीं करना होता।

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट:

बैंक में खाता खोलने के लिए वोटर आई-डी कार्ड, बिजली बिल, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, पेन कार्ड की आवश्यकता होती है। हो सकता है इन डाक्यूमेंट्स के अलावा कुछ और डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत लग सकती है। यह आपकी बैंक पर निर्भर है जहा आप खाता खुलवाना चाहते है।

करंट अकाउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट:

करंट खाते यानि चालू खाते अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं और उनके हिसाब से ही डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं।

जैसे किसी प्रोप्राइटरशिप बिजनेस के लिए करंट खाता खुलवाने के लिए खाताधारक का पैन कार्ड, आधार कार्ड, 2 फोटो, व्यापार से जुड़े दस्तावेज जैसे गुमाश्ता, उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन, एड्रेस प्रूफ आदि।

इसके अलावा प्राइवेट लिमिटेड या लिमिटेड कंपनी के लिए खाता खुलवाने में कंपनी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे सर्टिफिकेट ऑफ़ इनकारपोरेशन, AOA, MOA, कंपनी का पैन, बोर्ड रेजोल्यूशन, सभी डायरेक्टर्स के पैन कार्ड, आधार कार्ड व 2-2 फोटो आदि।

बैंक में खाता खुलवाने के क्या क्या फायदे होते है?

अपनी इनकम को सुरक्षित रख सकते है, बहुत से भुगतान आसन तरीको से कर सकते है जैसे रेल टिकेट, बिजली बिल और किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए केवल अपने मोबाइल की मदद ले सकते है। बैंक ब्याज भी देती है तथा आवश्यकता पड़ने पर ऋण भी आसानी से मिल जाता है। घर पर पैसा रखना सुरक्षित नही होता है इसीलिए बैंक में रखा जाता है। bank हमे ATM सुविधा देती है जिसके द्वारा हम बिना बक में जाए भी किसी भी एटीएम से Cash निकल सकते है।

FAQs

बैंक में डाक्यूमेंट्स देना क्यों जरुर है?

को भी व्यक्ति बैंक में खाता खुलवाने के बाद गलत तरीके से पैसो का लेनदेन न कर सके इसीलिए बैंक में डाक्यूमेंट्स देना जरुरी होता है।

अकाउंट खुलवाने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहियें?

पैन और आधार कार्ड, फोटो तथा हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर जरुरी होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment