बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में आधार लिंक करने के लिए इस तरह लिखे सही और आसान एप्लीकेशन

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

आज के समय में आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी है वरना आपको बहुत सी सुविधाएँ नही मिलती है यहाँ तक की आपको बैंक अकाउंट भी बंद किया जा सकता है इसीलिए अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नही है तो उसे जल्द से जल्द आधार से लिंक करवाए वरना आपको आगे चल कर समस्या उठानी पड़ सकती है। Aadhar Card को बैंक अकाउंट से attach करने के लिए आपको बैंक में जा कर Application देना होती है, अगर आपको बैंक में आधार लिंक करने के लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट नही पता है तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे इस लेख में आपको यह फॉर्मेट मिल जाएगा। याद रहे आपको अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति और असली आधार कार्ड भी बैंक में ले जाना होता है।

बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

Format 1

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
गाँधी मार्ग, चित्तोड़

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

विषय:- बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए।

महोदय
             सविनय निवेदन है कि मैं अनिल शर्मा आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मुझे अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना है। ताकि में शेष सुविधाओ का लाभ ले सकू और मेरा खाता भी सुरक्षित रहे।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को साथ मेरा आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। आवश्यक जानकारी मेने इस प्रार्थना पत्र में नीचे प्रदान कर दी है।

दिनांक :-

खाता धारक – अनिल शर्मा

खाता संख्या :- 4556463462
IFSC नंबर :- SBI64546
मोबाइल नंबर :- 321654987
आधार कार्ड संख्या :- 1452 1478 2544

हस्ताक्षर –

Format 2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

इंदौर, मध्यप्रदेश

विषय: बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं सागर कुमावत आपके बैंक का खाता धारक हूं। मुझे अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना है। जिससे कि मेरा खाता और भी सुरक्षित हो सके और मुझे दूसरी सुविधाए भी मिल सके।

खाता खुलवाते समय मेरे पास मेरा आधार कार्ड नही था पर अब मेने आधार कार्ड बनवा लिया है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते के साथ मेरा आधार कार्ड जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक-DD/MM/YY

आपका खाताधारक

सागर कुमावत

खाता संख्या:– 4545782149

IFSC – SBI785466

मोबाइल नंबर:– 1234567890

आधार कार्ड संख्या:– 1874 4852 1478

हस्ताक्षर:–

आशा करता हूँ Bank Account में Aadhar Card Link करवाने का Application आपके लिए उपयोगी होगा तथा इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment