एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

जानिए की आपका ATM Card कब तक आएगा?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड दिया किया जाता है जिसके द्वारा आप कभी भी बैंक में जाए बिना ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं और कम पैसे साथ में रख कर कही भी घुमने जा सकते हैं जिससे की पैसे गिरने, चोरी होने का खतरा कम होता है क्योकि कोई भी आपके खाते से ATM पिन के बिना पैसे नही निकल सकता है तथा यह पिन केवल आपको पता होता है यह सुरक्षित और आसान तरीका है जिसके द्वारा व्यक्ति withdrawal कर सकता है और अपना समय भी बचा सकता है। इस पिन को किसी के साथ भी साझा नही करना चाहिए वरना आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। एटीएम कार्ड को अधिकतर जगह स्वाइप कर आप पेमेंट कर सकते हैं जैसे माल में, पेट्रोल पंप पर आदि। एटीएम के आने के बाद डिजिटल पेमेंट का एक अलग ही दोर चल पड़ा है आप मोबाइल के द्वारा ही किसी भी इंसान को पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं जिससे व्यापार आदि में काफी सहायता मिली है। आपको बस अपनी बैंक में जा कर एटीएम के लिए आवेदन देना होता है या फिर आप ऑनलाइन भी एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे आप जानेंगे कि एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

एटीएम कार्ड का आवेदन करने के 7 से 14 दिन के अंदर पोस्ट द्वारा आपको आपका एटीएम मिल जाता है पर कई बार एटीएम कार्ड आपके घर डिलीवर ना हो कर आपकी बैंक की शाखा में पहुच जाता है आप अपनी बैंक में जाकर अपना एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कई बैंक Instant ATM card की सुविधा देते हैं जिसमे आपको बैंक की ब्रांच में जा कर Instant ATM card के लिए अप्लाई करना होता है और आपको कुछ ही समय में एक एटीएम कार्ड प्रदान इया जाता है पर उस पर आपका नाम अंकित नहीं होता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह सुविधा बहुत ही कम बेंको में उपलब्ध है।

Pnb एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Pnb का फुल फॉर्म है पंजाब नेशनल बैंक, इन बैंक में एटीएम के लिए आवेदन देने के लगभग 10 दिन में ATM कार्ड डिलीवर कर दिया जाता है, इस बैंक की कई Branchयह सुविधा प्रदान करती है यदि उनके पास ATM उपलब्ध होते हैं।

Sbi एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Sbi बैंक में ATM के लिए अप्लाई करने पर लगभग 8 से 12 दिन में एटीएम कार्ड घर आ जाता है, पर कई बार ज्यादा समय लग सकता है तो आप एसबीआई के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं और मदद ले सकते हैं।

Bob एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Bob यानिकी बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम के लिए अप्लाई करने पर लगभग 15 दिन के अंदर एटीएम कार्ड घर पर डिलीवर किया जाता है। यदि आपको निश्चित समय में ATM नहीं मिलता है तो आपको ब्रांच में सम्पर्क करना चाहिए।

Bank of india का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

Bank of india में एटीएम अप्लाई करने के बाद आपको लगभग 7 से 15 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा क्योकि इसका एटीएम लगभग इतने ही दिन में डिलीवर किया जाता है। एटीएम न मिलने पर ब्रांच में सम्पर्क करना होता है।

Union bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

यूनियन बैंक में एटीएम बनवाने के बाद ग्राहक को 10 से 15 दिन का इंतजार करने के बाद एटीएम मिल पाता हैं, यह बैंक भी Instant Atm Card की सुविधा देती है, पर यह हर कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं है।

एटीएम न आने पर क्या करें?

समय से एटीएम न आने पर कस्टमर केयर पर कॉल करना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि आपके एटीएम की स्थिति क्या है और आपको कितने दिन में एटीएम कार्ड मिल जाएगा। इसके अलावा आप बैंक में जा कर भी वहा के अधिकारी से आवश्यक जानाकारी ले सकते हैं, वह आपको सही जानकारी दे सकेंगे, एटीएम न आने पर निश्चित समय से ज्यादा इंतजार न करें हो सकता हैं आपक एटीएम गलत एड्रेस पर डिलीवर हो गया हो जिस कारण आप तक नहीं पहुचा है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment