बैंक में खाता खुलवाने के बाद हमे बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की जाती है जैसे नेट बैंकिंग, चेक ड्राफ्ट सर्विस, ATM आदि। यह इन सुविधाओ को पाने के लिए आपको बैंक को सूचित करना होता है यह आप उन्हें एप्लीकेशन दें कर कर सकते है। आज के इस लेख में आपको बताएँगे कि एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे।
एटीएम एक ऐसी सुविधा है जो बहुत ही फायदेमंद है आप बैंक में जाए बिना ही कैश प्राप्त कर सकते है और यदि आप कही घुमने गये है तो आप को ज्यादा कैश रखने की जरुर भी नही है यह बहुत रिस्की हो सकता है इसीलिए आप एटीएम का प्रयोग करे किसी भी शहर में होने पर भी एटीएम मशीन से आप कैश निकाल सकते है। एटीएम के और अन्य लाभ भी है जैसे आपको एटीएम कार्ड के साथ उसका नंबर भी दिया जाता है जो उसी पर अंकित होता है आप अपने एटीएम के इस नंबर की मदद से ऑनलाइन लेन देन भी कर सकते है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सिग्मा, चंडीगढ़
विषय – एटीएम बनवाने के लिए आवेदन पत्र।
विनम्र निवेदन है कि मैं राजेश्वर मन्होत्रा आपकी बैंक का एक खाताधारक हु मेरा बैंक अकाउंट नंबर 1544644644 है तथा मैं अब एटीएम कार्ड चाहता हु ताकि में भी इस सुविधा का लाभ ले सकूं। एटीएम कार्ड ना होने की वजह से मुझे बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हु कि मुझे एटीएम कार्ड बना कर देने की कृपा करें।
धन्यवाद
खाता धारक का नाम –
खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
आधार नंबर – हस्ताक्षर
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –