आज के लेख में आपको प्रार्थना पत्र का एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि आप शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं या परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न जैसे बहन की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन का उत्तर याद करना चाहते हैं तो यह लेख आपको इस कार्य में सहायता प्रदान करेगा। अगर हमें स्कूल से छुट्टी की आवश्यकता होती है तो सर्वप्रथम हमें प्रधानाचार्य या कक्षाचार्य को प्रार्थना पत्र देना होता है। यहां आपको बहन की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन वह भी हिंदी और इंग्लिश में मिल जाएगी।
शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन 2024
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
एस जे पब्लिक स्कूल,
भोपाल (मध्यप्रदेश)
विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीमान,
सविनय निवेदन है कि मेरी बड़ी बहन की शादी दिनांक 25/02/2024को हैI शादी के इस अवसर पर मैं घर के कार्यों व विवाह से जुड़े कार्यों में घर वालों की सहायता करूँगा इसीलिए अत्यधिक व्यस्त रहूँगाI अतः मैं इस कारण से 3 दिवस तक पाठशाला (स्कूल) आने में असमर्थ रहूंगाI कृपया मुझे 25/02/2024से लेकर 27/02/2024तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:
कक्षा:
रोल नम्बर:
यहां पर आप अपना नाम, क्लास और रोल नंबर डाल देवें। साथ ही स्कूल का नाम अपने स्कूल से बदलना न भूलें। साथ ही आप अपनी बहन/भाई अथवा जिस किसी की भी शादी के लिए छुट्टी मांग रहे हों उनके विवाह की तारीख व कब से कब तक आपको छुट्टी चाहिए लिख देवें।
कई विद्यालयों में ऐसा भी होता है की आप अपनी कक्षा अध्यापिका को भी एप्लीकेशन दे सकते हैं तो प्रधानाचार्य की जगह कक्षा अध्यापिका लिख लेवें।
Leave Application For Marriage in English 2024
To,
The Principal
S.J. Public School,
Bhopal (M.P.)
Dated:
Subject: Application for Leave
Sir,
With due respect, I would like to inform you that my elder sister’s wedding date is fixed so I will be unable to come to school from 25/02/2024to 27/02/2024. So, I would like to request you to grant me a leave of absence for the abovementioned dates.
Thank you !
Yours sincerely,
Signature
Student name
Class
Roll No.
यहां पर आप अपना नाम, क्लास और रोल नंबर डाल देवें। साथ ही स्कूल का नाम अपने स्कूल से बदलना न भूलें। साथ ही आप अपनी बहन/भाई अथवा जिस किसी की भी शादी के लिए छुट्टी मांग रहे हों उनके विवाह की तारीख व कब से कब तक आपको छुट्टी चाहिए लिख देवें।
कई विद्यालयों में ऐसा भी होता है की आप अपनी कक्षा अध्यापिका को भी एप्लीकेशन दे सकते हैं तो प्रधानाचार्य की जगह कक्षा अध्यापिका लिख लेवें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- अभी जानिए 100 का 25 परसेंट कितना होगा?
- जानिए 20 वाहनों के नाम अंग्रेजी में
- फिरोज़ी कलर को इंग्लिश में क्या कहते है