इस पोस्ट में आप जानेंगे की प्रतिशत कैसे निकलते है। आज के समय में प्रतिशत निकलते आना बहुत जरुरी है क्योकी बहुत सी जगह पर इसकी जरूत पड़ती है। यदि आप भी परसेंट निकलना सीखना चाहते है इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ियेगा।स्कूल में बच्चो को छोटी कक्षा से ही प्रतिशत निकालना सिखा दिया जाता है क्योकि यह बहुत आवश्यक है व्यापार से ले कर आम स्थानों पर भी प्रतिशत का प्रयोग किया जाता है। और उदाहरण के लिए आपको बताएँगे कि 100 का 25 परसेंट कितना होगा?
परसेंट कैसे निकाले?
अगर आप परीक्षा में प्राप्त अंक का प्रतिशत निकलना सीखना चाहते है तो आपको यह विधि अपनानी होगी, आपको सबसे पहले प्राप्त अंक को 100 से गुना करना होगा फिर उसे पूर्णाक से विभाजित करना होगा।
सूत्र
(प्राप्तांक / कुल अंक) x 100
डिस्काउंट जैसे प्रतिशत का मान निकालने के लिए आपको सबसे पहले कुल कीमत को डिस्काउंट से गुणा कर 100 से विभाजित करना होगा।
सूत्र
छूट = (कुल कीमत / 100) x डिस्काउंट
100 का 25 परसेंट कितना होगा?
प्रतिशत = (मान ⁄ कुल मान ) × 100
प्रतिशत = (25 ⁄ 100 ) × 100
प्रतिशत = 25
100 का 25 परसेंट 25 होगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –