आज के समय में बिजली आवश्यक चीजो में आती है यह ऊर्जा का सबसे महत्वपूर्ण और सरल साधन है पर इसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुचने के लिए हाईटेंशन तारो की जरूरत होती तब जा कर बिजली यह एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुच पाती है, बहुत सी बार ऐसा होता है कि यह हाईटेंशन तार आम लोगो के घरो के ऊपर से गुजरते हैं जिस कारण वह लोग हमेशा दहसत में ही रहते हैं, अगर आप भी कुछ ऐसी स्थिति में है और आपको अपने घर के आस पास से हाईटेंशन बिजली टार हटाने है तो आपको बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र लिखना होगा, इस लेख में आपको हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं यह मिल जाएगा।
हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र
श्री मान
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बिजली विभाग अधिकारी महोदय
इंदौर, मध्यप्रदेश,
विषय – हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र।
निवेदन है,
मेरा नाम विकास जोशी वार्ड है में वार्ड क्रमांक 12 आज़ाद नगर का निवासी हु, मेरे घर के साथ साथ अन्य 12 लोगो के घर के ऊपर से हाईटेंशन बिजली का टार गुजर रहा है जिस के कारण कई बार शोर्ट सर्किट हो चुका है जिस कारण हम लोग अधिकांश दशहत में रहते हैं। आपसे निवेद नही की हम लोगो के घर से ऊपर से घुज्र रहे इन हाईटेंशन तारो का स्थानपरिवर्तित करने की कृपा करें।
धन्यवाद
दिनांक – 12/12/2022
पता – वार्ड क्रमांक 12 आज़ाद नगर, इंदौर
मोबाइल नंबर – 1234567890
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
- [2022] कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
- [2022] मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन का हिंदी फॉर्मेट