अगर आप संस्कृत भाषा के विद्यार्थी है तो आप संस्कृत विषय की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे और आपको संस्कृत में कई चीजे याद करना होंगी जिसमे संधि, विभक्ति, निबन्ध, प्रार्थना पत्र महत्वपूर्ण है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये हैं भाई के विवाह के लिए प्रार्थना पत्र संस्कृत में यह संस्कृत की बहुत सी परीक्षाओ में पूछा जाने वाला प्रश्न है।
भाई के विवाह के लिए प्रार्थना पत्र संस्कृत में
श्रीमंत: प्राचार्यामहोदया:
सरस्वती विद्या मंदिर उन्हेल (मध्यप्रदेश)
विषय – अवकाशार्थं प्रार्थना-पत्रम्।
श्रीमंत: !
सेवायाम साविनयम निवेदनं
मम भ्रातुः विवाहः 05/10/2022 दिनाङ्के अस्ति अतः अहं 05/10/2022 दिनाङ्के विद्यालयम् आगन्तुं असमर्थः भविष्यामि। अत एव विद्यालयं आगंतुम सर्वथा असमर्थ: अस्मि । कृपया एक दिवसानाम् अवकाशं स्वीकृत्य माम् अनुग्रहींतूम अर्हन्ती भवंत: ।
दिनांक: 05/10/2022
भवदीय शिष्या
आकाश जैन
नवम कक्षाया ब वर्ग:
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट Company/Office हेतु
- [2022] शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
- खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट