छुट्टी मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

छुट्टी मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हर लड़की के लिए माँ बनने का अनुभव बड़ा ही सुखद होता है, अगर आप भी गर्भवती है तो आप यह जरुर महसूस कर रही होंगी। एक गर्भवती महिला को गर्भधारण के कुछ महीनो बाद आराम की जरूरत होती है इसीलिए सरकार ने मातृत्व अवकाश Maternity Leave के अधिकार का महत्व समझते हुए इसे लागू किया है। अगर आपको मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता है और आपको पता नही है कि इसे कैसे लिखते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। आइये जानते है कि छुट्टी मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं।

छुट्टी मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (maternity application format in Hindi)

सेवा में,

           प्रबन्धक महोदय
एंजल मार्केटिंग, होशंगाबाद

विषय-  मातृत्व अवकाश से संबंधित।

महोदय,

           मैं पूजा परिहार पत्नी अंकित परिहार आप के ऑफिस में दो वर्ष से कार्यरत हु, में डाटा एंट्री का कार्य करती हु में आपको बताना चाहती हूं कि मैं पिछले 7 महीने से गर्भवती हूं तथा मुझे आराम की आवश्यकता है और अब मुझे मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है जिससे मेरी गर्भावस्था और प्रसव संबंधी कोई अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न ना हो।

अतः छः माह का अवकाश देने की कृपा करें है अगर मुझे भविष्य में अगर ज्यादा अवकाश की जरूरत पड़ी तो आपको पूर्व में सूचित कर दूंगी। प्रसांगिक विवरण की पुष्टि करने वाला डॉक्टर का पत्र साथ में संलग्न है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे छः माह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

नाम – पूजा परिहार

पता – ३४ राधा विहार. होशंगाबाद
दिनांक 12/12/2021
मोबाइल नंबर – 1236547890

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment