जिस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी में लाभ मिलेगा उसका नाम सरकार ने आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना रखा है। यह योजना गर्भवती महिलाओं तथा 1 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार सभी गर्भवती महिलाओं और 6 वर्ष तक के बच्चों को राशन प्रदान करती थी। कोविड 19 के कारण राशन प्रदान करने की जगह अब सरकार लाभार्थी परिवारों के बैंकों में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजा करेगी। आइये जानते हैं कि गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी में क्या-क्या मिलता है 2024?
गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी में क्या-क्या मिलता है 2024?
जैसा की हम सभी जानते हैं कि पिछले सालों में देश को कोरोना महामारी के घेर रखा था। जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन क्र दिया गया था। लॉकडाउन होने के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था क्योंकि आंगनवाड़ी बंद थी। राशन और पके भोजन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने उनके बैंक खातों में 1500 रूपए की धनराशि भेजना शुरू कर दी। यह धनराशि भेजकर सरकार चाहती थी कि वे अपने खान-पान और पोषण का ध्यान रखे। इसके लिए एक वेबसीटे का निर्माण किया गया था जिससे लाभार्थी घर से ही आवेदन दे सकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –